झुमरीतिलैया : कोडरमा आरपीएफ ने शुक्रवार को अलग-अलग मामलों में 11 लोगों को गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज दिया. इसमें केंदुआ धनबाद थाना क्षेत्र के कुसुंडा निवासी रवि कुमार वर्णवाल को 12322 डाउन मुंबई हावड़ा मेल एक्सप्रेस ट्रेन में नि:शक्त बोगी में यात्रा करने, 63550 गया-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन में महिला बोगी में सफर कर रहे अनिल कुमार, पिता- विजय सिंह गझंडी, दिलीप कुमार, पिता- महेंद्र तिवारी, थाना फतेहपुर, संजय रविदास पिता- तुलसी रविदास ग्राम मिश्रीचक थाना फतेहपुर, कैलाश चौधरी पिता लाला चौधरी ग्राम सिटाई थाना गुमला, रोहित पांडेय पिता कामेश्वर नाथ पांडेय ग्राम तिलोकरी थाना जयनगर को गिरफ्तार किया.
वही 2495 डाउन बिकानेर कोलकाता एक्सप्रेस के विकलांग बोगी में सफर करते आशीष कुमार गुप्ता पिता विनोद कुमार गुप्ता पिता जागृति बिहार थाना मेरठ , आशीष कुमार पिता सूरज पाल थाना चौराही जिला मरेठ, संजय पिता ओम पाल सिंह ब्रह्मपुरी मेरठ, गोविंद साव पिता महावीर साव तिलैया बस्ती थाना तिलैया, अर्जुन कुमार पिता महावीर साव तिलैया बस्ती थाना तिलैया को गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज दिया है.