कोडरमा : जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में भाजपा कोडरमा नगर मंडल द्वारा केक काट कर नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष गोपाल कुमार ने की. लोगों ने नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की कामना की. 23 सितंबर को कार्यसमिति की बैठक व 25 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाने का निर्णय लिया गया.
जन्मदिन मनाने से पहले सामुदायिक भवन से कोडरमा गांधी चौक तक जुलूस निकाला गया तथा आतिशबाजी की गयी. लोगों के बीच मिठाई भी बांटी गयी. मौके पर मुख्य रूप से जिप उपाध्यक्ष डॉ नीरा यादव, रमेश हर्षधर, विजय साव, राजेश सिंह, बैजनाथ यादव, हरिदेव सिंह, दयानंद सिंह, प्रो राजेश सिंह, विश्वनाथ सिंह, पवन पांडेय, बलवंत सिंह, आनंद मोहन वर्मा, विजय सिंह, राजू सिंह, विजय निषाद, विजय यादव, सुशील अग्रवाल, संदीप गुप्ता, प्रेम चंद्रवंशी, सुविनय कुमार, देवेंद्र भारती, संतोष सिंह, महेंद्र यादव, दिनेश सिंह आदि मौजूद थे.