जयनगर. प्रखंड के बेको व पांडेयाडीह के ग्रामीणों ने पीडीब्ल्यूडी द्वारा डोमचांच से पिपचो तक 55 करोड़ की राशि से बनने वाली सड़क निर्माण को पांडयाडीह के समीप रोक दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि घटिया निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य में लगायी जा रही सामग्री भी गुणवत्ता पूर्ण नहीं है. ऐसे में यह सड़क ज्यादा दिन नहीं चल पायेगी.
ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क निर्माण का कार्य गुणवत्ता पूर्ण किया जाये, अन्यथा काम बंद रहेगा. मौके पर भीम कुमार यादव, सुखदेव यादव, प्रमेश्वर यादव, राजेंद्र यादव, बद्री यादव, झरी यादव, राजू यादव सहित कई लोग मौजूद थे.