कोडरमा बाजार. नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार हेतु अभ्यर्थियों के लिए वाहनों के परमिट अब एसडीओ नहीं बल्कि कोडरमा सीओ व बीडीओ करेंगे. पूर्व में प्रचार-प्रसार के लिए वाहनों की अनुमति देने की जिम्मेवारी एसडीओ को सौंपी गयी थी. उसमें संशोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने नया आदेश जारी किया है. इसके तहत अब झुमरी तिलैया नगर पर्षद चुनाव में खड़े अध्यक्ष व वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार हेतु वाहनों का परमिट कोडरमा सीओ अतुल कुमार को प्राधिकृत किया गया है. वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष व वार्ड पार्षद प्रत्याशी प्रचार प्रसार के लिए वाहनों के परमिट के लिए कोडरमा बीडीओ प्रभाष कुमार दता के समक्ष आवेदन दे सकते है. बीडीओ श्री दता ने बताया कि अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए इस तरह की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के अध्यक्ष व पार्षद पद पर खड़े प्रत्याशी प्रचार-प्रसार हेतु वाहनों की अनुमति के लिए डीआरडीए स्थित उनके कार्यालय में आवेदन देंगे. वही नगर पर्षद के अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशी झुमरीतिलैया स्थित अंचल कार्यालय में वाहनों की अनुमति के लिए आवेदन दे सकते है.
BREAKING NEWS
अब बीडीओ व सीओ देंगे वाहनों का परमिट
कोडरमा बाजार. नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार हेतु अभ्यर्थियों के लिए वाहनों के परमिट अब एसडीओ नहीं बल्कि कोडरमा सीओ व बीडीओ करेंगे. पूर्व में प्रचार-प्रसार के लिए वाहनों की अनुमति देने की जिम्मेवारी एसडीओ को सौंपी गयी थी. उसमें संशोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने नया आदेश जारी किया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement