22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों के लिए वरदान है मनरेगा

4कोडपी14नाटक पेश करते कलाकार.नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया ग्रामीणों को जागरूक कोडरमा. समर्पण संस्था के कलाकारों ने सोमवार को मरकच्चो प्रखंड की कादोडीह पंचायत के गांवों में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को मनरेगा की खूबियों से अवगत कराया. नाटक के माध्यम से कलाकारों ने कहा कि मनरेगा के तहत अपना खेत, अपना काम कार्यक्रम […]

4कोडपी14नाटक पेश करते कलाकार.नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया ग्रामीणों को जागरूक कोडरमा. समर्पण संस्था के कलाकारों ने सोमवार को मरकच्चो प्रखंड की कादोडीह पंचायत के गांवों में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को मनरेगा की खूबियों से अवगत कराया. नाटक के माध्यम से कलाकारों ने कहा कि मनरेगा के तहत अपना खेत, अपना काम कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसका लाभ अवश्य उठाएं. कलाकारों ने कहा कि अब सिंचाई और पानी की समस्या का कोई टेंशन नहीं है. मनरेगा हर मर्ज की दवा के रूप में है. समग्र विकास की बात हो या फिर गांव के चारों ओर हरियाली कायम करने की. मनरेगा हर गांव के लिए एक वरदान है. कलाकारों ने कहा कि चार मई व छह मई को होने वाले पंचायतस्तरीय व प्रखंडस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. जॉब कार्ड बनवायें और काम हासिल करें. कलाकारों ने कहा कि बिना आधार नंबर वाले मजदूर भी काम मांग सकते हैं. कालाकारों में मुख्य रूप से राम किशोर सिंह, मीना बनर्जी, नागेश्वर सिंह, जितेंद्र सिंह, मंडे, रूबी, विकास कुमार गोस्वामी, बसंती, दीपक कुमार, रंजीत आदि की भूमिका सराहनीय रही. मौके पर पंचायत जनप्रतिनिधियों के अलावा सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. मंगलवार को यह कार्यक्रम डगरनवां पंचायत में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें