झुमरीतिलैया : श्री राणी सती दादी जी के चार दिवसीय भादो अमावस्या महोत्सव की शुरुआत सोमवार को शोभायात्रा के साथ शुरू हुई. इसमें राजस्थानी वेशभूषा में 108 महिलाएं कलश लेकर कतारबद्ध हो चल रही थीं.
कार्यक्रम स्थानीय अड्डी बंगला रोड स्थित माहेश्वरी भवन से शुरू हुआ. इससे पूर्व कलश उठाने वाली महिलाओं ने पूजा–अर्चना की. पंडित रामाकांत शर्मा ने पूजा–अर्चना करायी. यजमान के रूप में हिमांशु केडिया व उनकी पत्नी थी.
शोभायात्रा की शुरुआत अग्रवाल समाज के वरिष्ठ सदस्य मधुसूदन दारूका ने नारियल फोड़ कर व श्यामसुंदर सिंघानिया ने हरी झंडी दिखा कर की. शोभायात्रा में सबसे आगे दो अश्व, उसके पीछे भगवान गणोश की प्रतिमा व सेक्रेड हर्ट स्कूल के बच्चे बैंड बाजा के साथ चल रहे थे.
वहीं, सुसज्जित रथ पर श्री राणी सती दादी जी की तसवीर रखी गयी थी. एक अन्य वाहन में भजन मंडली थी. भजन गायक दीपक अरोड़ा, मुकेश व रेखचंद जैन द्वारा तेरे दर पर आउं तेरे आगे शीश झुकाउं, देना है तो दीजिए जन्म–जन्म का साथ आदि भजन प्रस्तुत किये जा रहे थे. इसमें समाज के लोग झूमते नाचते चल रहे थे.
शीखा पोद्दार, रेशम पिलानिया, प्रीति पिलानिया, दीपाली, श्रेया, कोमल, काजल द्वारा डांडिया प्रस्तुत किया जा रहा था, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र था. बीच–बीच में दादी जी के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था.
कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के महेश दारूका, किशन संघई, अजय अग्रवाल, संजय शर्मा, उमाशंकर जगनानी, रामरत्न महर्षि, हिमांशु केडिया, चंद्रशेखर जोशी, गोपाल सर्राफ, सोनी जगनानी, आयुष पोद्दार, विजय पोद्दार, गोपी अग्रवाल, अंजना केडिया, सरिता पिलानिया, मधु अग्रवाल, सोनी जगनानी, रश्मि केड़िया, किरण देवी पोद्दार, पूजा शर्मा, चंद्रशेखर जोशी, गौतम शर्मा, ओम खेतान, नरेश अग्रवाल के अलावा अग्रवाल समाज, ब्राह्मण समाज, महेश्वरी समाज व जैन समाज के लोगों का मुख्य योगदान था.