कंस्ट्रक्शन कंपनी से मांगी गयी लेवी सतगावां स्थित सकरी नदी पर बन रहा पुलप्रतिनिधि, सतगावां प्रखंड के सकरी नदी पर करोड़ों रुपये की लागत से बन रहे पुल निर्माण कार्य को नक्सलियों ने बंद करा दिया है. बताया जाता है कि दर्जन भर से ज्यादा हथियार बंद नक्सली यहां आये और काम कर रहे मिस्त्री व मजदूरों को काम बंद करने का फरमान जारी कर दिया. इसके बाद पुल का काम करा रहे सिद्धार्थ कंस्ट्रक्शन ने निर्माण कार्य बंद कर दिया है. नक्सलियों ने लेवी की भी मांग की है. हालांकि पुलिस अधिकारी इस बात से इनकार कर रहे हैं. सतगावां के घोड़सिंबर व मीरगंज के बीच सकरी नदी पर पुल निर्माण का कार्य पिछले कई महीनों से चल रहा था. फिलहाल इसका काम बंद है. नक्सलियों द्वारा वहां मारपीट किये जाने की भी सूचना है. वही इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. सूचना है अभियान चल रहा है : एसपीइस संबंध में पूछे जाने पर एसपी वाइएस रमेश ने कहा कि नक्सलियों की ओर से पुल निर्माण कार्य रोके जाने की सूचना उन्हें मिली है. हालांकि लेवी मांगे जाने की बात से उन्होंने इनकार किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. अभियान में पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ की कंपनी लगी हुई है.
नक्सलियों ने रोका पुल निर्माण कार्य
कंस्ट्रक्शन कंपनी से मांगी गयी लेवी सतगावां स्थित सकरी नदी पर बन रहा पुलप्रतिनिधि, सतगावां प्रखंड के सकरी नदी पर करोड़ों रुपये की लागत से बन रहे पुल निर्माण कार्य को नक्सलियों ने बंद करा दिया है. बताया जाता है कि दर्जन भर से ज्यादा हथियार बंद नक्सली यहां आये और काम कर रहे मिस्त्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement