कटकमसांडी : हजारीबाग जिले के शाहपुर पंचायत के मुखिया तापेश्वर साव की हत्या के आरोपी पुलिसकर्मी प्रशांत कुमार उर्फ जगन्नाथ कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
गिरफ्तार प्रशांत उर्फ जगन्नाथ कुमार पिता चेतलाल साव ग्राम खैरा थाना पत्थलगड्डा चतरा जिले का रहनेवाला है. प्रशांत कोडरमा जिला में पुलिस चालक के पद पर कार्यरत है. पुलिस ने प्रशांत के पुराने इतिहास और वर्तमान अपराध की घटना को जोड़ कर जांच शुरू की है.
क्या है मामला : हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना अंतर्गत शाहपुर पंचायत के शाहपुर गांव में मुखिया तापेश्वर साव का घर है. 19 अगस्त 2013 को अपराधियों व उग्रवादियों ने घर से मुखिया का अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी. मुखिया का शव 20 अगस्त की सुबह घर से एक किमी दूर जंगल में मिला था.
मुखिया की हत्या में 15 नामजद आरोपी प्रेम प्रसाद (पिता स्व बढ़न साव), मोहन प्रसाद (पिता दुखन साव), शंभु यादव (पिता स्व छेदी यादव), अरविंद सिंह (पिता लक्ष्मी नारायण सिंह), विजय यादव (पिता केशव यादव), दुष्यंत प्रसाद (पिता देवचंद प्रसाद), सीताराम प्रसाद (पिता स्व दुलो साव), मंटू यादव (पिता दशरथ यादव), शंभु यादव (पिता गुंजो यादव) के अलावा छह अन्य का नाम शामिल है.
प्रशांत को मुखबिरी से मिली नौकरी : प्रशांत कुमार पूर्व में पुलिस के लिए मुखबिरी का काम करता था. माओवादी संगठन से जुड़े रहने के कारण पुलिस ने इसे मुखबिर बनाया था. बाद में प्रशांत जेपीसी संगठन से जुड़ कर काम करने लगा. हजारीबाग के पूर्व एसपी प्रवीण सिंह के कार्यकाल में प्रशांत की पुलिस चालक में बहाली हुई.
पुलिस में नौकरी के बाद भी प्रशांत पर आरोप लगते रहे थे कि गांव के लोगों को लड़वाकर जेपीसी के नाम पर पैसे की वसूली करता है. मुखिया की हत्या के बाद कटकमसांडी पुलिस ने इन्हीं सभी पहलुओं पर जांच के बाद इसे आरोपी पाया. 29 अगस्त को पुलिस ने प्रशांत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्रशांत पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं.
मुखिया हत्या मामले में अभी तक चार गिरफ्तारी : एसपी मनोज कौशिक के निर्देश पर पुलिस ने प्रशांत कुमार का मोबाइल कॉल डिटेल इकट्ठा किया. जांच में पाया गया कि मुखिया की हत्या से दो मिनट पहले प्रशांत के मोबाइल से मुखिया के मोबाइल पर बात हुई है.
इसी के बाद उग्रवादी या अपराधियों द्वारा मुखिया का अगवा कर हत्या की गयी. कटकमसांडी पुलिस ने पहले दो लोग शंभु यादव और विजय यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. 29 अगस्त को प्रशांत और रवींद्र राणा (बसंतपुर) पिता काशी राणा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
प्रशांत के खिलाफ कई साक्ष्य मिले : मुखिया तापेश्वर साव हत्या मामले में पुलिस को प्रशांत कुमार के विरुद्ध कई साक्ष्य मिले हैं. इसी आधार पर इसकी गिरफ्तारी हुई है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.