कोडरमा बाजार : पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर जिले के 12 शिक्षकों को रांची में आयोजित होने वाले समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहन चांद मुकिम ने बताया कि चयनित शिक्षकों की सूची राज्य को भेज दी गयी है.
पुरस्कृत होने वाले शिक्षकों को भी इसकी सूचना दी गयी है. उन्होंने बताया कि अनुमंडल स्तरीय सम्मान से जिन शिक्षकों को पुरस्कृत किया जायेगा, उन्हें दस–दस हजार रुपये व जिला स्तरीय सम्मान से जिन शिक्षकों को पुरस्कृत किया जायेगा, उन्हें 15-15 हजार रुपये बतौर सम्मान दिया जायेगा.
तीन शिक्षकों को सेवानिवृत्ति के बाद मिलेगा सम्मान : वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए शिक्षक पुरस्कार योजना के तहत चयनित उच्च विद्यालय कोडरमा की शिक्षिका स्मृति रक्षित, परियोजना उच्च विद्यालय मीरगंज के रामप्रवेश प्रसाद सिंह व रामेश्वर मोदी महादेव मोदी प्लस टू उच्च विद्यालय चंदवारा के मोती चौधरी को वित्तीय वर्ष 2011-12 में ही यह सम्मान दिया जाना था, मगर उपरोक्त शिक्षकों को सेवानिवृत्ति के बाद शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जायेगा.