कोडरमा : बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता ने बुधवार को प्रखंड के दो आंगनबाड़ी केंद्रों व स्कूल का निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान पांडेयडीह स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 44 व कुम्हार टोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 236 बंद मिला. केंद्र संख्या 236 के बाहर खड़े मिले बच्चे. बीडीओ ने सूचना भिजवा कर केंद्र संख्या 44 की सेविका गायत्री देवी व केंद्र संख्या 236 की सेविका रेखा देवी को बुलाया और फटकार लगायी.
बीडीओ को ग्रामीणों ने बताया कि रोजाना आंगनबाड़ी केंद्र देर से खुलता है. बीडीओ ने सेविकाओं पर कार्रवाई की अनुशंसा उच्च पदाधिकारी से की है. वहीं उन्होंने स्कूल का भी निरीक्षण किया. हालांकि यहां बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति अच्छी थी. इस दौरान उ म विद्यालय में परीक्षा चल रही थी, पर शिक्षकों की ओर से ब्लैक बोर्ड पर अंगरेजी में लिखे गये प्रश्न में कई त्रुटियां मिली. गांव में तीन चापानल खराब होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने इसे एक सप्ताह के अंदर ठीक करने को कहा. रथिथमाय में पुलिया निर्माण कलवर्ट बना कर करने को कहा. इसके अलावा बीडीओ ने इंदिरा आवास योजना, मनरेगा की योजनाओं का भी निरीक्षण किया. उनके साथ रंजीत सिंह, प्रफुल्ल सिंह, दमयंती सिंह आदि भी थे.
रामनवमी को लेकर बैठक 21 को : कोडरमा. रामनवमी को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक 21 मार्च को जिला सभागार में होगी.