झुमरीतिलैया : प्रदान द्वारा संचालित दामोदर महिला मंडल का 24 वां महाधिवेशन मंगलवान को ब्लॉक मैदान में हुआ. महाधिवेशन में जिले के विभिन्न प्रखंडों से हजारों महिलाएं शामिल हुई. इस मौके पर डीसी छवि रंजन ने कहा कि संस्था से जुड़ी महिलाएं समाज के लिए अच्छा काम कर रही हैं. आस-पास की महिलाओं को जागरूक कर संस्था से जोड़ें और उन्हें विकास की राह पर लायें. मजबूती व एकजुटता से ही समाज में फैली कुरीतियों को खत्म किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि समूहों का फेडरेशन बनायें और सरकारी विकास की योजनाओं में सहायक बनें. महिलाओं को मुर्गी पालन, बकरी पालन व सूकर पालन करने तथा गांवों में सब्जी व फल की खेती करने को कहा. इससे पहले महिला मंडल की महिलाओं ने स्थानीय सीएच स्कूल मैदान से रैली निकाली, जो ब्लॉक मैदान पहुंच कर महाधिवेशन में तब्दील हो गयी. महाधिवेशन को जिप अध्यक्ष महेश राय ने भी संबोधित किया.
इस मौके पर बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता, सीओ अतुल कुमार, बिंदु देवी, मीना देवी, रागिनी रंजन, चिंकी देवी, पार्वती देवी, रंजीत कुमार, अभिजीत मल्लिक, प्रणव कुमार, महेंद्र कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, सौरभ कुमार, राम किशोर सिंह, पूनम सिंह, गोविंद कुमार आदि मौजूद थे.
महाधिवेशन के दौरान चंचल व साक्षी ने स्वागत गान पेश किया. इसके अलावा समूह की महिलाओं ने गीत, संगीत व नाटक पेश कर सभी का मन मोह लिया. मंडल के सदस्यों ने बताया कि जिले में इसकी शुरुआत 1992 में की गयी थी. आज पांच प्रखंड के 133 गांव में 13342 परिवार की महिलाएं इससे जुड़ कर सामाजिक व आर्थिक विकास की भागीदार बन रही है.
चार गांवों में ग्रामीण नल जल योजना लागू कराने के तहत दो गांवों में कार्य पूर्ण हो गया है, जबकि दो गांव को खुले में शौच से मुक्त कर दिया गया है. अन्य गांवों को भी खुले में शौच मुक्त बनाने का कार्य जारी है. रतन टाटा ट्रस्ट झारखंड सरकार व प्रदान के सहयोग से 47 गावों में तीन वषों के दौरान पेयजल व स्वच्छता का कार्य किया जायेगा. अध्यक्षता मीना देवी ने की व संचालन पिंकी देवी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन रागनी देवी ने किया.