जयनगर: सरकार की ओर से अधिकारियों को प्रखंड व जिला मुख्यालय में रहने का आदेश दिया गया है, लेकिन अधिकारी उक्त आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं. जयनगर प्रखंड का हाल और भी बुरा है. बीडीओ-सीओ अभी तक प्रखंड में बने आवासीय परिसर में नहीं रहे. आज भी अधिकारी किराये के मकान में तिलैया में रहना पसंद करते हैं.
इसका असर जनता के कार्यों व योजनाओं पर पड़ता है. 13 अप्रैल 2009 से लेकर अब तक कई बीडीओ आये, लेकिन किसी ने भी प्रखंड स्थित अपने आवास में रहना पसंद नहीं किया. वर्तमान बीडीओ भी प्रखंड मुख्यालय स्थित आवास में नहीं रहते हैं. वर्षों से आवास खाली रहने के कारण उक्त मकान भी जर्जर होता जा रहा है. वहीं सीओ भी प्रखंड मुख्यालय में रहना पसंद नहीं करते.