Advertisement
जिले में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शुरू, पहले दिन इंटर के
कोडरमा बाजार : जिले में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा सोमवार को शुरू हुई. परीक्षा में पहले दिन मैट्रिक परीक्षा में 10235 परीक्षार्थियों में से 10189 परीक्षार्थी शामिल हुए. मैट्रिक की परीक्षा के लिए 19 केंद्र बनाये गये थे. सीएच प्लस टू उवि में 856 परीक्षार्थियो में से 853 परीक्षार्थी, सीडी बालिका उवि में 728 […]
कोडरमा बाजार : जिले में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा सोमवार को शुरू हुई. परीक्षा में पहले दिन मैट्रिक परीक्षा में 10235 परीक्षार्थियों में से 10189 परीक्षार्थी शामिल हुए. मैट्रिक की परीक्षा के लिए 19 केंद्र बनाये गये थे.
सीएच प्लस टू उवि में 856 परीक्षार्थियो में से 853 परीक्षार्थी, सीडी बालिका उवि में 728 में से 727, जेजे कॉलेज में 972 में से 968, उवि कोडरमा में 628 में से 627, खनन संस्थान में 421 में से 420, परियोजना बालिका उवि में 669 में से 665, आरएलएसवाइ कॉलेज में 841 में से 838, कॉमर्स कॉलेज में 575 में से 570, आदर्श मध्य विद्यालय झुमरीतिलैया में 201, कैलाश राय सरस्वती उवि में 514 में 513, सीएम उवि डोमचांच में 629 में से 625, प्लस टू उवि जयनगर में 507 में से 506, सर्वोदय प्लस टू उवि मरकच्चो में 499 में 496, परियोजना उवि देवीपुर 358 में से 356, उवि फुलवरिया में 300 में 298, रामोममो प्लस टू चंदवारा में 489 में 488, उवि बासोडीह सतगावां में 471 में से 465, मवि बासोडीह सतगावां में 263 में 259 परीक्षार्थी शामिल हुए. वही मध्य विद्यालय मकतब शिवपुर में परीक्षार्थियों की उपस्थिति शत प्रतिशत रही.
वही द्वितीय पाली में इंटर की परीक्षा में 3171 परीक्षार्थियों में से 3117 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. 54 अनुपस्थित रहे. जेजे कॉलेज में कदाचार के आरोप में इंटर के दो परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया.
चंदवारा. रामेश्वर मोदी महादेव मोदी उवि, डीवीसी उवि, बेंदी उवि, जयपुर कांको स्थित उवि में मैट्रिक की परीक्षा सोमवार को शुरू हुई. रामेश्वर मोदी महादेव मोदी प्लस टू उवि के प्राचार्य वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि यहां कुल 488 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है. वीक्षक के रूप में नरेश कुमार, प्रकाश चंद्र गोसाईं, अजय कुमार, सुखदेव राणा, मंजु कुमारी, विजया लक्ष्मी पांडेय, कंचन अवध्या, सुरेंद्र पासवान आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement