22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेजे कॉलेज में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, विधायक ने कहा

कोडरमा बाजार : जेजे कॉलेज में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को शुरू हुआ. प्रतियोगिता का उदघाटन विधायक डॉ नीरा यादव ने किया. इस दौरान विधायक ने कॉलेज का झंडोत्ताेलन भी किया. मौके पर खिलाड़ियों को शपथ भी दिलायी. मौके पर विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता […]

कोडरमा बाजार : जेजे कॉलेज में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को शुरू हुआ. प्रतियोगिता का उदघाटन विधायक डॉ नीरा यादव ने किया. इस दौरान विधायक ने कॉलेज का झंडोत्ताेलन भी किया.
मौके पर खिलाड़ियों को शपथ भी दिलायी. मौके पर विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है. उन्होंने प्रतिभागियों से संयमित होकर खेल में प्रदर्शन करने को कहा. कहा कि जेजे कॉलेज में शीघ्र ही पीजी की पढ़ाईशुरू होगी.
इसके लिए वे प्रयासरत है. आने वाले दिनो में यहां के विद्यार्थियों को पीजी की पढ़ाई के लिए दूसरे जिलों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. वहीं प्राचार्य डॉ केके सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रतिभागियों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है. प्रतियोगिता के पहले दिन 100, 200, 400, 800, 1500, 2500, 5000 और 10000 मीटर दौड़, शतरंज प्रतियोगिता, लॉग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जंप, टेबुल टेनिस, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को होगा. समापन समारोह में छात्र कल्याण संकाय की अध्यक्ष मंजुला सांगा विशेष रूप से उपस्थित रहेगी. मौके पर प्रो द्वारिका प्रसाद, डॉ बीरेंद्र कुमार, डॉ सुनील कुमार, प्रो राहुल कुमार, प्रो शाहिद अली, रश्मि कुमारी, प्रो शमसाद आलम, आयोजन समिति के प्रो सतीश यादव, प्रो राहुल कुमार, विश्वनाथ सिंह, कमलेश सिंह, आर मिश्र, लालजी राणा, केसी यादव समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें