कोडरमा बाजार : कोडरमा घाटी में विगत 20 जुलाई (शनिवार) की आधी रात को हुए लूटकांड में पुलिस ने 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो देसी कट्टा, एक टांगी, 15 कारतूस, आठ मोबाइल, एक कटार, लूटे गये 16181 रुपये नकद, तीन घड़ी, तीन सोने का लॉकेट, एक चांदी का पायल, एक सोने की चेन व अन्य आभूषण बरामद किया गया. उक्त जानकारी एसपी हेमंत टोप्पो ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि मुख्य सरगना समेत छह आरोपी फरार है. छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.
* दूसरी बार लूटपाट करने आये थे : एसपी ने बताया कि लूटकांड में 17 अपराधी शामिल थे. मुख्य सरगना कुख्यात अपराधी नवादा के रजौली निवासी सुबोध मोदी है. उसने अलग–अलग क्षेत्रों से अपराधियों को बुला कर घटना को अंजाम दिया. उन्होंने कहा : अपराधी दूसरी बार लूटपाट करने कोडरमा घाटी आये थे. इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. विदित हो कि 20 जुलाई की आधी रात को अपराधियों ने करीब 40 ट्रक तथा यात्री वाहनों से करीब 25 लाख रुपये लूट लिये थे.
* डीजीपी करेंगे पुरस्कृत : जानकारी के मुताबिक, लूटकांड का उद्भेदन होने पर डीजीपी राजीव कुमार कोडरमा एसपी समेत अभियान में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करेंगे.
* 17 अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम
* मुख्य सरगना सहित छह अपराधी गिरफ्त से बाहर
* दो देसी कट्टा, 15 कारतूस, लूट का सामान बरामद
* गिरफ्तार अपराधी
नालंदा के शंकर सिंह व चंदन कुमार, नवादा के संजय कुमार, गुड्ड कुमार उर्फ कुमार गौरव, कैलु सिंह उर्फ पवन सिंह, जसीम शाह उर्फ माजिद मियां प्रेम (लक्खीसराय), अजीत सिंह (गया), कारू उर्फ सद्दाम मियां (जमुई), आशीष वर्णवाल(जयनगर), पप्पू उर्फ विजय पासवान (चेचई छतरबर), अजीत सिंह वारसलिगंज).