21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन शताब्दी में मिला लावारिस बैग, मची अफरा-तफरी

10 कोडपी 5…बरामद लावारिस बैग व ब्रीफकेस झुमरीतिलैया. पटना से रांची जा रही डाउन जन शताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी से शनिवार को चेकिंग के दौरान कोडरमा आरपीएफ ने एक लावारिस बैग व ब्रीफकेस बरामद किया. आरपीएफ बरामद बैग व ब्रीफकेस को जब्त कर जीआरपी को सुपुर्द करने की तैयारी में है. जानकारी के अनुसार […]

10 कोडपी 5…बरामद लावारिस बैग व ब्रीफकेस झुमरीतिलैया. पटना से रांची जा रही डाउन जन शताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी से शनिवार को चेकिंग के दौरान कोडरमा आरपीएफ ने एक लावारिस बैग व ब्रीफकेस बरामद किया. आरपीएफ बरामद बैग व ब्रीफकेस को जब्त कर जीआरपी को सुपुर्द करने की तैयारी में है. जानकारी के अनुसार आरपीएफ की स्कॉट पार्टी ने बैग व ब्रीफकेस के बारे में यात्रियों से पूछताछ की पर किसी ने उसे अपना नहीं बताया. इसके बाद बोगी में अफरा तफरी का माहौल हो गया. आरपीएफ ने किसी तरह स्थिति को संभाला व कंट्रोल रूम को सूचना दी. कोडरमा स्टेशन पर उक्त बैग व ब्रीफकेस को उतार लिया गया. इधर एक अन्य ब्रीफकेस गुरप्पा व पहाड़पुर के बीच बरामद किया गया है. इसकी सूचना आरपीएफ को गुरप्पा स्टेशन मास्टर ने दी थी. जांच के दौरान उक्त ब्रीफकेस से एक कागज बरामद हुआ. जिस पर प्रदीप विश्वास पश्चिम बंगाल व उसका मोबाइल नंबर अंकित था. संपर्क करने पर उसके भाई ने ब्रीफकेस लेने कोडरमा आने की बात कही. आरपीएफ प्रभारी सीबी दुबे ने बताया कि जनशताब्दी से बरामद बैग व ब्रीफकेस की जानकारी जीआरपी को दे दी गयी है. ——-इंजन खराब, डेढ़ घंटे रुकी रही राजधानी झुमरीतिलैया. कोडरमा स्टेशन के रेलवे क्रॉसिंग के पास शुक्रवार की रात 2301 नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे तक इंजन में तकनीकी खराबी के कारण रुकी रही. इससे यात्री परेशान रहे. रात में करीब 9.20 से 11 बजे तक राजधानी कोडरमा में खड़ी रही. बाद में गझंडी से दूसरा इंजन मंगा कर राजधानी एक्सप्रेस को रवाना किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें