झुमरीतिलैया : जिले में गिरते पारा के साथ जहां ठंड बढ़ रही है. वहीं रविवार की सुबह को घना कोहरा छाया रहा. सुबह 10 बजे तक वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. 10 बजे के बाद कुछ कोहरा हटा, तो लोग जरूरी काम से घर से बाहर निकले. इधर, कोहरे के कारण कोडरमा स्टेशन होकर गुजरनेवाली कई एक्सप्रेस ट्रेन घंटों लेट चल रही है.
रविवार को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस व अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कोहरे के कारण ट्रेनों के लेट चलने से यात्राी भी परेशान है. रविवार को कोडरमा स्टेशन पर डाउन लाइन में 12308 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस 15 घंटे लेट पहुंची. जबकि 12816 नयी दिल्ली-पुरी नंदन काना एक्सप्रेस 16 घंटे, 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस नौ घंटे देरी से पहुंची. इसके अलावा डाउन लाइन की कई एक्सप्रेस ट्रेनें भी दो से तीन घंटे देरी से चल रही है.