कोडरमा बाजार: जिला मुख्यालय स्थित इनफॉरमेशन सिक्युरिटी स्पेशलिस्ट एपीन टेक्नोलॉजी लैब में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इस मौके पर संस्थान के निदेशक नवीन कुमार ने केक काटा. इस दौरान संस्थान के छात्र-छात्राओं ने राज्य को साइबर क्राइम से मुक्त बनाने का संकल्प लिया.
इस मौके पर विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, चुटकुला आदि पेश किये. संस्थान के निदेशक ने लोगों को क्रिसमस व नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि नये साल से संस्थान में बीए, बीकॉम, बीएससी, आइटी आदि विभिन्न प्रकार के डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत की जायेगी. इस मौके पर सेंटर हेड जेएस राम, अमित कुमार, प्रेम कुमार, केतन आर्यन, काउंसलर ओनम कुमारी, प्रेम कुमार, प्रगति कुमारी, ऐनल राज, मणिकांत, भीम, प्रीतम, दिलीप, नवीन, विशाल, सन्नी, भोलनाथ, विक्की, साहिल, राहुल, नवनीत, प्रशांत, अरुण, रंजीत आदि उपस्थित थे.