मरकच्चो. तेलियामारन बिरहोर कॉलोनी में प्रखंड प्रशासन ने शिविर लगा कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. शिविर में उपस्थित बीडीओ अरुण कुमार मुंडा, सीओ संदीप कुमार मधेसिया व मुखिया अनुराधा सीता ने बिरहोर परिवारों को शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाया.
इस दौरान बीडीओ श्री मुंडा ने बिरहोरों के बीच 28 कंबल का वितरण किया. इसके अलावा बरियारडीह स्थित बिरहोर कॉलोनी में भी जागरूकता अभियान चलाया गया तथा 28 कंबल बांटे गये.