18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेलर के धक्के से पिता और दो बेटियों की मौत

घोड़थंभा : घोड़थंभा के नीमाडीह पुल के पास बुधवार की दोपहर लगभग तीन बजे एक बेलगाम ट्रेलर गाड़ी ने बाइक सवार बाबूलाल हेंब्रम व उसकी दो बेटियों को कुचल दिया. इससे बाबूलाल व एक बेटी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, वहीं दूसरी बेटी की मौत धनवार रेफरल अस्पताल में इलाज के दौरान हो […]

घोड़थंभा : घोड़थंभा के नीमाडीह पुल के पास बुधवार की दोपहर लगभग तीन बजे एक बेलगाम ट्रेलर गाड़ी ने बाइक सवार बाबूलाल हेंब्रम व उसकी दो बेटियों को कुचल दिया. इससे बाबूलाल व एक बेटी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, वहीं दूसरी बेटी की मौत धनवार रेफरल अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी.

मृतकों में बाबूलाल हेंब्रम (40), उसकी की आठ वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी व 16 वर्षीय पुत्री माला कुमारी शामिल है. बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर कोडरमा जिला की डगरनवां पंचायत के पैसरा निवासी बाबूलाल हेंब्रम अपनी दो बेटियों के साथ बाइक (जेएच 11एच 8117) पर सवार होकर घोड़थंभा हटिया जा रहा था. जबकि एनएल 01एन 4016 नंबर की ट्रेलर गाड़ी बरही से असम की ओर जा रही थी.

नीमाडीह पुल के पास ट्रेलर के सामने एक ऑटो आ गया. ऑटो को बचाने के चक्कर में ट्रेलर बाबूलाल की बाइक पर चढ़ गयी. घटनास्थल पर बाबूलाल व रूपा की मौत हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल माला को स्थानीय लोगों ने पुलिस की सहायता से एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए धनवार रेफरल अस्पताल भेजवाया. रेफरल अस्पताल पहुंचते ही माला ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने ट्रेलर के साथ उसके चालक को अपने कब्जे में ले लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें