दौरे पर पहुंचे मेजर जनरल संजय शरण, कहा
कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया के कैप्टन मनोज आडिटोरियम में स्पेशल एसेंबली को संबोधित करते हुए अतिरिक्त महानिदेशक एनसीसी बिहार व झारखंड निदेशालय मेजर जनरल संजय शरण ने कहा कि सैनिक स्कूल तिलैया के संबंध में मेरी जैसी अपेक्षाएं थी, उससे कहीं बढ़ कर अनुभव किया. उन्होंने सैन्य सेवा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कैडेटों को प्रेरित करते हुए कहा कि मुङो विश्वास है कि यहां के कैडेटों में ऐसी क्षमता है कि आप इस गरिमा को इसी तरह बरकरार रखेंगे.
उल्लेखनीय है कि सैन्य सेवा की आर्टिलिटी शाखा में 1970 को कमीशन प्राप्त करने के बाद मेजर जनरल ने कई महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वाहन किया व आपरेशन विजय के दौरान 15 एफडी रेजीमेंट को कमांड भी किया. इंफेंट्री एवं आम्र्ड ब्रिगेड मुख्यालय में चीफ स्टाफ जैसी सेवा में उत्कृष्टता के लिए युद्ध सेवा मेडल व विशिष्ट सेवा मेडल से वे सम्मानित भी हुए. फिलहाल मेजर जनरल एनसीसी बिहार झारखंड निदेशालय पटना में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर सेवारत हैं.
उनके एक दिवसीय दौरे पर सैनिक स्कूल पहुंचने पर सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट, रजिस्ट्रार ले. कर्नल एके रजक, प्रधानाध्यापक स्क्वाड्रन लीडर शमीम अख्तर ने उनका गरमजोशी के साथ स्वागत किया. उनके स्वागत एनसीसी हजारीबाग मुख्यालय के ग्रुप कमांडर कर्नल विजय मारवाह तथा एनसीसी बटालियन 45 के कमांडर व तिलैया के पूर्व छात्र कर्नल मनोज कुमार भी थे. मेजर ने स्कूल स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ा कर स्कूल के शहीद छात्रों को श्रद्धांजलि भी दी. इसके उपरांत प्राचार्य के साथ एनसीसी से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर बातचीत की. सीनियर डिवीजन के कैडेटों द्वारा उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया गया.