जयनगर : रमजान-उल-मुबारक माह के पहले जुम्मा पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने पूरी शिद्दत और अकीदत के साथ रोजा रखा. नमाजियों ने खुदा से सभी पर अपनी रहमत व बरकत बरसाने के लिए दुआ मांगी. प्रखंड के जामा मस्जिद, मदीना मस्जिद, गौसिया मस्जिद, रजा मस्जिद के अलावे तमाय, करियावां, बिसोडीह, हिरोडीह, कटहाडीह, खेशकरी, गोपालडीह, जयनगर, रघुनियाडीह, बेको, टुडमी, पातिशालय, कटिया, तेतरौन सहित पूरे प्रखंड में नमाजियों की भीड़ देखी गयी. नमाजियों ने अच्छी बारिश व देश में खुशहाली और तरक्की के लिए सामूहिक दुआ भी की. मस्जिदों में हुई मजहबी तकरीरों में उलेमा व मुफ्तियों ने रोजे रखने के साथ ही इबादत करने के तौर-तरीके बताये और कहा कि रमजान माह में सभी को अपनी हैसियत के मुताबिक जकात जरूर बांटना चाहिए.
Advertisement
पहले जुमे पर रहमत और बरकत की मांगी दुआ
जयनगर : रमजान-उल-मुबारक माह के पहले जुम्मा पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने पूरी शिद्दत और अकीदत के साथ रोजा रखा. नमाजियों ने खुदा से सभी पर अपनी रहमत व बरकत बरसाने के लिए दुआ मांगी. प्रखंड के जामा मस्जिद, मदीना मस्जिद, गौसिया मस्जिद, रजा मस्जिद के अलावे तमाय, करियावां, बिसोडीह, हिरोडीह, कटहाडीह, खेशकरी, गोपालडीह, जयनगर, रघुनियाडीह, […]
नमाजियों की भीड़ उमड़ी : मरकच्चो. रमजान माह की शुरुआत सोमवार की शाम चांद देखने के बाद मंगलवार से ही प्रारंभ हो गया है. त्योहार को लेकर क्षेत्र के मुस्लिम बहुल गांवों में खासा उत्साह का माहौल है. रमजान माह के पहले जुम्मे पर प्रखंड समेत क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों में शुक्रवार को नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान मरकच्चो के जामा मस्जिद, देवीपुर के मोती मस्जिद, शाहगंज, कर्बला नगर, मुर्कमनाय, दशारो, पपलो, लोहड़ियो, नावाडीह, महुवाटांड़, तेलियामारण, मेहतरिया अहरी, लोहडियो, मंझलानगर, पुरनानगर, विन्डोमोह, ताराटांड, खरखार समेत क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए नमाजी अजान होने के घंटों पूर्व से जमात में आगे स्थान पाने के लिए चिलचिलाती धूप में मस्जिद जाते देखे गए. नमाजियों ने अल्लाह से अपने परिवार समाज व देश की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement