23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव के कोने-कोने का करेंगे विकास

विधायक ने तीन करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास, कहा जयनगर : विधायक अमित कुमार यादव ने गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में तीन करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास किया. विधायक ने आरइओ रोड से गोदखर तक 44 लाख 74 हजार से बनने वाली सड़क, एनआरइपी के तहत पत्थलकुदवा से लैढ़िया […]

विधायक ने तीन करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास, कहा

जयनगर : विधायक अमित कुमार यादव ने गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में तीन करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास किया. विधायक ने आरइओ रोड से गोदखर तक 44 लाख 74 हजार से बनने वाली सड़क, एनआरइपी के तहत पत्थलकुदवा से लैढ़िया तक 54 लाख से बनने वाली सड़क, महुआगढ़ा से घुरमुंडा तक आरइओ द्वारा एक करोड़ 61 लाख की राशि से बनने वाली सड़क व गड़गी से बडानो तक एनआरइपी के तहत 90 लाख की राशि से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया.

इस मौके पर महुआगढ़ा में सभा हुई. सभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री यादव ने कहा कि गांव के कोने-कोने तक विकास को पहुंचाया जायेगा. पहले विधायक भाजपा का, सांसद झाविमो का और केंद्र में सरकार कांग्रेस की थी. इस कारण भी विकास को अमलीजामा पहनाने में परेशानी होती थी, मगर अब सांसद भी भाजपा के, विधायक भी भाजपा के हैं और केंद्र में भी भाजपा की सरकार है. अब सांसद व विधायक दोनों मिल कर क्षेत्र के विकास को गति देंगे. उन्होंने कहा कि सांसद डॉ रवींद्र राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न रेल समस्याओं पर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जिन घाटों पर पुल नहीं है, वहां पुल निर्माण कराया जायेगा.

सभा को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश यादव, प्रमुख संगीता देवी आदि ने संबोधित किया. मौके पर सदानंद मोदी, मीना साव, देव कुमार मोदी, सुधीर सिंह, यमुना यादव, मुखिया शबाना खातून, बसंती देवी, लाखपत यादव, पंसस राजकुमार गुप्ता, श्रीकांत यादव, रामसहाय यादव, जकिरा खातून, महेश वर्णवाल, एइ बृजनंदन प्रसाद, जेई श्रीकांत पांडेय, विंद कोस्के, विधायक प्रतिनिधि रामजी यादव, मिथिलेश कुमार भारती, लालू यादव, रत्नेश कुमार, श्याम किशोर सिंह, जयप्रकाश राम, रवींद्र गिरि, दीपक कश्यप आदि थे. अध्यक्षता विजय राणा ने की व संचालन विजय पंडित ने किया.

सपना होगा साकार, लोगों में खुशी

आरइओ मुख्य मार्ग से गोदखर तक बनने वाली सड़क से ग्रामीणों में हर्ष है. एक लंबे अरसे से इस सड़क के निर्माण की मांग की जा रही थी. झाविमो नेता मनोहर मोदी व अन्य लोगों के प्रयास से यह योजना कार्य रूप लेने जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें