कोडरमा बाजार : जिले के कई इलाकों में मंगलवार को दोपहर बाद करीब चार बजे अचानक तेज आंधी, तूफान व झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. इससे दर्जनों जगहों पर पेड़ गिरे, वहीं दूसरी ओर अचानक मौसम बदलने से तपती गर्मी से लोगों ने राहत मिली है. अचानक आंधी तूफान आने से कोडरमा बाजार व झुमरीतिलैया समेत अन्य जगहों के फूट कर विक्रेताओं को परेशानी हुई. फल-सब्जी बेचने वालों के सामान तीतर बितर हो गया.
Advertisement
आंधी व ओलावृष्टि से कई जगह गिरे पेड़
कोडरमा बाजार : जिले के कई इलाकों में मंगलवार को दोपहर बाद करीब चार बजे अचानक तेज आंधी, तूफान व झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. इससे दर्जनों जगहों पर पेड़ गिरे, वहीं दूसरी ओर अचानक मौसम बदलने से तपती गर्मी से लोगों ने राहत मिली है. अचानक आंधी तूफान आने से कोडरमा बाजार व […]
समाहरणालय के समीप गिरा पेड़, रांची-पटना रोड हुआ जाम : आंधी तूफान से समाहरणालय के समीप रांची-पटना मुख्य सड़क पर एक पेड़ गिर गया, जिससे करीब डेढ़ घंटे तक रांची-पटना रोड जाम रहा. इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. हालांकि, पेड़ हटने के बाद यातायात सुगम हो गया.
राजकीय पॉलिटेक्निक में गिरे कई पेड़, बिजली तार क्षतिग्रस्त :आंधी तूफान से राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में कई पेड़ गिर गये. प्राचार्य के सरकारी आवास से सटे गैरेज पर भी एक पेड़ गिर गया. तूफान से पेड़ों के गिरने से जगह-जगह पर बिजली तार क्षतिग्रस्त हो गये. आंधी तूफान में हवा की वेग इतनी अधिक थी कि कई जगह पर पोल टेढ़े हो गये. इसके अलावा कई जगहों पर छप्पर गिरने की सूचना है.
डोमचांच में बिजली बाधित : डोमचांच. प्रखंड में सोमवार को आयी तेज आंधी-पानी से बिजली बाधित हो गयी. आंधी आने से पुरनाडीह चौक पर बिजली के तार पर पेड़ की डाली गिरने से पंचगांवा, पुरनाडीह, फुलवरिया, बिगहा, धरगांव, पहाड़पुर, सरौनिया, कटरियाटांड़, रायडीह, मसनोडीह, करमंडी, कारीटांड़, नवादा, पैसरा, खरखार, धरगांव आदि क्षेत्रों में बिजली बाधित हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement