21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारी बेटियां कैसे सुरक्षित हों इस ओर हमें ध्यान देने की जरूरत

मरकच्चो : प्रखंड के मुर्कमनाय में सूफी अलीजान शाह वारसी के 43वां उर्स के मौके पर रविवार की शाम अजमते औलिया कॉन्फेंस के बैनर तले भव्य जलसा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य वक्ता मौलाना जुनैद जमाली ने कहा कि सभी लोगों को बेटियों की इज्जत करनी चाहिए. आज के माहौल में बेटियां […]

मरकच्चो : प्रखंड के मुर्कमनाय में सूफी अलीजान शाह वारसी के 43वां उर्स के मौके पर रविवार की शाम अजमते औलिया कॉन्फेंस के बैनर तले भव्य जलसा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य वक्ता मौलाना जुनैद जमाली ने कहा कि सभी लोगों को बेटियों की इज्जत करनी चाहिए. आज के माहौल में बेटियां खुली फिजा में सांस नहीं ले पा रही हैं.

हमारी बेटियां कैसे सुरक्षित हों इस ओर हमें ध्यान देने की जरूरत है. इसके लिए पूरे समाज को शिक्षित होना जरूरी हैं, क्योंकि दीनी व दुनियावी तालीम के माध्यम से ही हम एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं. वहीं जलसा के दौरान मौलाना अख्तर काशीफ व शहजाद संबलपूरी ने एक से बढ़कर एक नातिया कलाम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की शुरुआत छोटे छोटे बच्चों द्वारा कलाम पाक पढ़ कर किया गया, जबकि समापन सामूहिक दुआ के साथ की गयी. कार्यक्रम की सदारत मौलाना नसरूल्लाह ने किया, जबकि संचालन अख्तर काशीफ ने किया.

मौके मो इरशाद, मो नासिर, मो शमीम, मो गुलाम, मो सरवर, मो हारुन, मो गयासुद्दीन, मो मजहर, मो सरफराज, मो वारिस, मो नौशाद, मो चांद, मो मंसूर, मो जैनुल, मौलाना नसरुल्लाह, महताब आलम ,अल्ताफ मंजूर, मो अनामत, मो तौफिक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें