डोमचांच : नगर पंचायत क्षेत्र में विकास की दो बड़ी योजनाओं का शनिवार को शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने शिलान्यास किया. मंत्री ने जिन दो योजनाओं का शिलान्यास किया उसमें करीब 3.55 करोड़ से बनने वाली पीसीसी सड़क का निर्माण तथा करीब 55 लाख की लागत से सड़क के दोनों तरफ पेवर ब्लॉक लगाना शामिल है.
बताया जाता है कि पीसीसी पथ (1950 फीट, प्राक्कलित राशि 3.55 करोड़) शहीद चौक से ओमप्रकाश सिंह पेट्रोल पंप तक बनेगा, जबकि सड़क के दोनों तरफ नाली का निर्माण भी होगा. वहीं एसबीआइ डोमचांच से शहीद चौक तक सड़क के दोनों ओर 55 लाख 62 हजार रुपये से पेवर ब्लॉक लगाया जायेगा.
दोनों योजनाओं को लेकर आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ यादव ने कहा कि सड़क बनने से लोगों की समस्याएं दूर होगी. उन्होंने कहा कि कोडरमा का विकास उनकी प्राथमिकता है और इसी को ध्यान में रखते हुए कार्य किये गये हैं. कार्यक्रम के दौरान लोगों ने नावाडीह सड़क का मामला उठाया.
इस पर मंत्री ने कहा इस सड़क के निर्माण कार्य का भी जल्द शिलान्यास होगा. इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार मेहता, उपाध्यक्ष पप्पू मेहता, भाजपा महिला जिलाध्यक्ष संगीता सिन्हा, पार्षद मुकेश कुमार, अनिल यादव, अविनाश कुमार, संजय सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार जैसेल, उमेश मेहता, आरती देवी, गुड़िया देवी, सरिता देवी, अशोक मेहता, रोशन सिन्हा, शक्ति सिंह, प्रभाकर लाल रावत, महेंद्र यादव, कमल क्लब के जिलाध्यक्ष सुजीत मेहता, राजेश सिंह, शक्ति सिंह, कारू सिंह, लालमोहन मेहता, दीपक प्रजापति, संजीव कुमार, मुन्ना राणा आदि मौजूद थे.