Advertisement
मलेरिया से बचाव के लिए स्वच्छता जरूरी: हरीशचंद्र
जयनगर : डीवीसी के केटीपीएस बांझेडीह सीएसआर द्वारा उत्क्रमित मवि कंद्रपडीह में नि:शुल्क मलेरिया जांच शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन सीएसआर हेड हरीशचंद्र सिंह व अन्य अतिथियों ने किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि मलेरिया से बचाव के लिए स्वच्छता जरूरी है. अपने घर के आसपास गंदे पानी का जमाव नहीं होने […]
जयनगर : डीवीसी के केटीपीएस बांझेडीह सीएसआर द्वारा उत्क्रमित मवि कंद्रपडीह में नि:शुल्क मलेरिया जांच शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन सीएसआर हेड हरीशचंद्र सिंह व अन्य अतिथियों ने किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि मलेरिया से बचाव के लिए स्वच्छता जरूरी है. अपने घर के आसपास गंदे पानी का जमाव नहीं होने दें.
सोने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें. कहा कि डीवीसी प्रबंधन विस्थापित, प्रभावित गांवों के विकास में आमजनों से कदम से कदम मिलाकर चल रही है. शिविर में 230 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गयी. 50 ग्रामीणों ने मलेरिया के लक्षण पाये गये. मलेरिया के अलावा अन्य छोटी-छोटी बीमारियों से संबंधित दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया गया.
डाॅ सफलता मिंज ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समय समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करानी चाहिए. स्वस्थ रहने के लिए सजग रहना जरूरी है. संचालन सीएसआर की कांता सोरेन ने किया. मौके पर डाॅ अशोक कुमार, डाॅ प्रिया रंजन, विवेकांनद शर्मा, दिगंबर प्रसाद, मो कलीम अंसारी, विवेकांनद गिरि, धानेश्वर साव, नागो सावमौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement