Advertisement
कांग्रेसियों ने काला बिल्ला लगा कर दिया धरना
कोडरमा बाजार : जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को जिला मुख्यालय में धरना दिया. इस दौरान झारखंड स्थापना दिवस पर पारा शिक्षकों के ऊपर हुए लाठीचार्ज व मीडिया कर्मियों को निशाना बनाये जाने का विरोध किया गया. कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार की इस कार्रवाई को हिटलर शाही करार देते हुए काला बिल्ला लगाकर धरना […]
कोडरमा बाजार : जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को जिला मुख्यालय में धरना दिया. इस दौरान झारखंड स्थापना दिवस पर पारा शिक्षकों के ऊपर हुए लाठीचार्ज व मीडिया कर्मियों को निशाना बनाये जाने का विरोध किया गया. कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार की इस कार्रवाई को हिटलर शाही करार देते हुए काला बिल्ला लगाकर धरना दिया. साथ ही राज्यपाल से सरकार की बर्खास्तगी की मांग की.
नेताओं ने पारा शिक्षकों की उचित मांगों के पक्ष में नारे भी लगाये. धरना स्थल पर उपस्थित नेताओं ने सबसे पहले इंदिरा गांधी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इसके उपरांत धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करने का हक सबको है, जबकि रघुवर सरकार जनता की आवाज को कुचलने का काम कर रही है.
वरिष्ठ कांग्रेसी राम लखन सिंह, रूप नारायण पांडेय, वरीय उपाध्यक्ष राम लखन पासवान, प्रदेश प्रतिनिधि नारायण वर्णवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष गणेश स्वर्णकार, जिला उपाध्यक्ष वसी अहमद खान ने धरना को संबोधित करते हुए रघुवर सरकार को जमकर कोसा व विश्वास जताया कि कांग्रेस पारा शिक्षकों एवं आमजन के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी.
नगर अध्यक्ष प्रभात कुमार राम, युवा नेता सईद नसीम ने पारा शिक्षकों सहित पत्रकारों पर लाठीचार्ज किये जाने को अलोकतांत्रिक बताया. धरना को महिला कांग्रेस अध्यक्ष बेबी सिन्हा, जयनगर प्रखंड अध्यक्ष फहीम खान, मरकच्चो प्रखंड अध्यक्ष अरुण सिंह, असंगठित मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष भागीरथ पासवान, मनरेगा कांग्रेस अध्यक्ष भोला दास, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष फैयाज कैसर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद आमिर ने भी संबोधित किया.
मौके पर जिला सचिव सुरेश मोदी, युवा जिला उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, युवा नगर अध्यक्ष साउथ खान, सतगावां प्रखंड उपाध्यक्ष तारिणी सिंह, पूर्व महिला अध्यक्ष केसरी देवी, लक्ष्मण विश्वकर्मा, मो. सलीम, उषा सिंह, इशरत जहां, महमूद खातून, नगर सचिव सुबोध कुमार, देवेंद्र सिंह, सूरज कुमार, कुंदन शाह, गुड्डू कुमार, मंतोष शाह, बैजनाथ शाह, महादेव शाह, विकास कुमार, ब्रह्मदेव साहू, शत्रुघ्न साहू आदि मौजूद थे. धरना के उपरांत प्रतिनिधिमंडलने राज्यपाल के नाम उपायुक्त कोज्ञापन सौंपा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement