21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉडल विद्यालयों में 39 शिक्षक प्रतिनियोजित

कोडरमा बाजार : निजी विद्यालयों की तर्ज पर सरकारी विद्यालयों में बेहतर और आधुनिक शिक्षा सहित स्कूली बच्चों को अन्य संसाधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से काम शुरू हो गया है. जिले के सभी प्रखंडों में बनाये गये मॉडल स्कूलों में डीसी के निर्देश पर डीइओ ने विषय आधारित 39 शिक्षकों को प्रतिनियोजित किया है. […]

कोडरमा बाजार : निजी विद्यालयों की तर्ज पर सरकारी विद्यालयों में बेहतर और आधुनिक शिक्षा सहित स्कूली बच्चों को अन्य संसाधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से काम शुरू हो गया है. जिले के सभी प्रखंडों में बनाये गये मॉडल स्कूलों में डीसी के निर्देश पर डीइओ ने विषय आधारित 39 शिक्षकों को प्रतिनियोजित किया है.
डीइओ द्वारा जारी निर्देश में 10 जुलाई को नये प्रतिनियोजित विद्यालय में शिक्षकों को योगदान करने का निर्देश दिया गया है. जारी निर्देश के मुताबिक कोडरमा प्रखंड के मॉडल स्कूल सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया में नेहा कुमारी, आराधना मंडल, भावना पांडेय, प्रमिला महतो को दूसरे विद्यालय से प्रतिनियोजित किया गया है.
इसी तरह सतगावां प्रखंड के राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय में अखिलेश कुमार यादव, राजेंद्र प्रसाद, मो जमीर अख्तर, विजय कुमार, पंकज कुमार, हेमंत कुमार राय, अरविंद कुमार, डोमचांच प्रखंड के मॉडल स्कूल सीएम प्लस टू उच्च विद्यालय में आशुतोष कुमार मिश्र, निशा भूषण, सत्यदेव प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, अवधेश प्रसाद, अर्जुन राम, जयराम साव, चंदवारा प्रखंड के मॉडल स्कूल रामेश्वर मोदी महादेव मोदी प्लस टू उच्च विद्यालय में रत्ना शर्मा, गीतिका सिन्हा, नरेश कुमार सिंह, महेश प्रसाद साहू, अरविंद कुमार, जयनगर प्रखंड के मॉडल स्कूल में शंकर दयाल, मो गुलाम सरवर, राजेंद्र मंडल, मुकुल प्रसाद सिन्हा, विजय नारायण, नारायण दास, दशरथ राम, महावीर कुमार और मरकच्चो प्रखंड के मॉडल स्कूल में नवीन कुमार, निर्पेश्वर कुमार, अशोक कुमार, नवल किशोर, अशोक कुमार, संतोष कुमार यादव, अजय कुमार बर्मन, जितेंद्र कुमार को प्रतिनियोजित किया गया है.
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए उठाया कदम : डीइओ
डीइओ शिव नारायण शाह ने बताया कि गत 22 जून को डीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान निजी विद्यालयों की तर्ज पर शिक्षक एवं अन्य संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर प्रत्येक प्रखंडों में कक्षा छह से 12 तक पढ़ाई होनेवाले विद्यालयों को मॉडल स्कूल में विकसित करने के लिए चिह्नित किया गया है. इन चयनित मॉडल विद्यालयों में पूर्व से विषय आधारित शिक्षकों के अलावा डीसी के निर्देश पर अन्य जरूरत वाले योग्य शिक्षकों को प्रतिनियोजित किया गया है, ताकि मॉडल स्कूलों में बेहतर ढंग से पठन पाठन सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों के अलावा अन्य जरूरी संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे, ताकि इन विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को एक बेहतर शिक्षा दी जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें