कोडरमा बाजार : सदर अस्पताल में विधायक मद से लगे वाटर एटीएम का उद्घाटन शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि मानव जीवन के लिए जल संरक्षण जरूरी है और इसके लिए सबों को प्रयास करना चाहिए. इसके साथ ही शरीर स्वस्थ रहे, रोगों से बचाव हो, इसके लिए शुद्ध पेयजल का उपयोग भी जरूरी है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिले में छह जगहों पर वाटर एटीएम अधिष्ठापित करने अनुशंसा की गयी थी, जिसमें पहला एटीएम शुक्रवार से शुरू हो गया है.
इससे अस्पताल आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को सुविधा होगी. मौके पर डीडीसी आलोक त्रिवेदी, सिविल सर्जन डाॅ योगेंद्र महतो, अस्पताल अधीक्षक डाॅ रंजन कुमार, विधायक प्रतिनिधि संजीव समीर, भाजपा महामंत्री शिवेंद्र नारायण, भाजयुमो के सुनील साहू, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश सिंह, छट्ठू पंडित, अजय पांडेय, सुदिप्तो घोष, कुलदीप यादव, मनोज यादव, डाॅ मनोज कुमार, काशी पंडित, राजकुमार यादव, दिनेश सिंह, राजेंद्र सिंह, पंकज सिंह, सुरेश विश्वकर्मा, सौरभ कुमार, महेंद्र ठाकुर, सोनू पांडेय समेत, एइ शंभूनाथ सिंह, जेइ विजय कुमार, रजनीकांत श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद थे.