28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहना है खुशहाल, तो तंबाकू से रहें दूर

कोडरमा बाजार : विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर गुरुवार को जेजे कॉलेज सभागार में स्वास्थ्य विभाग, मारवाड़ी युवा मंच तथा जेजे कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ योगेंद्र महतो, विशिष्ट अतिथि जेजे कॉलेज के प्राचार्य डाॅ विमल कुमार मिश्र, तंबाकू नियंत्रण सेल के […]

कोडरमा बाजार : विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर गुरुवार को जेजे कॉलेज सभागार में स्वास्थ्य विभाग, मारवाड़ी युवा मंच तथा जेजे कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ योगेंद्र महतो, विशिष्ट अतिथि जेजे कॉलेज के प्राचार्य डाॅ विमल कुमार मिश्र, तंबाकू नियंत्रण सेल के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ आशीष कुमार, सदर अस्पताल के दंत चिकित्सक डॉ शरद कुमार, डॉ अमरेंद्र कुमार मौजूद थे. सबसे पहले वक्ता के रूप में डॉ आशीष ने उपस्थित लोगों खासकर युवाओं को अपने आचरण में सुधार लाने के लिए प्रेरित किया और नशीले पदार्थो से दूर रहने की बात कही.

डॉ शरद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि 31 मई 1987 को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इसकी शुरुआत की गयी थी, जिसका उद्देश्य था कि कम-से-कम 24 घंटे भी तंबाकू सेवन करने वाले लोगों से शपथ दिलवा कर उनको इसके सेवन से वंचित किया जाये और फिर धीरे-धीरे उनको इस बुरी आदतों को छुड़ाया जाये. उन्होंने तंबाकू के सेवन से होने वाले कैंसर व अन्य बीमारियों को विस्तार से बताया. खास कर मुंह के कैंसर के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में लगभग छह मिलियन लोग हर साल इस बीमारी से मरते हैं. इसमें भारत में हर साल ढक बिलियन लोगों की मौत होती है.

प्राचार्य डॉ विमल कुमार ने भी विस्तार से तंबाकू के सेवन से होने वाले बीमारियों से अवगत कराया. सिविल सर्जन डाॅ योगेंद्र महतो ने भी अपने विचार रखे और तंबाकू के सेवन और होने वाले नुकसान के साथ-साथ सरकार द्वारा इसके जागरूकता के लिए उठाये जा रहे कार्यक्रम को विस्तार से रखा. उन्होंने कहा कि जीवन में खुशहाली चाहिए, तो तंबाकू से दूर रहें. कार्यशाला में में कॉलेज विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे. सभी अतिथियों को मारवाड़ी युवा मंच द्वारा मोमेंटो प्रदान किया गया, जबकि कॉलेज की ओर से प्राचार्य ने सिविल सर्जन को स्मृति चिह्न भेंट किया. कार्यशाला के बाद मारवाड़ी युवा मंच और जेजे कॉलेज द्वारा पान मसाला मौत मसाला से संबंधित पोस्टर को सभी ऑटो रिक्शा में चिपकाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें