21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्राद्ध का भोज खाने से 150 बीमार

सतगावां : प्रखंड के मरचोई में मंगलवार की रात श्राद्ध का भोज खाने से बुधवार को करीब 150 लोगों को उल्टी दस्त होने लगी. आनन-फानन में बीमार बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं व पुरुषों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया गया. बीमार लोगों की संख्या बढ़ जाने पर गांव में भी डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा […]

सतगावां : प्रखंड के मरचोई में मंगलवार की रात श्राद्ध का भोज खाने से बुधवार को करीब 150 लोगों को उल्टी दस्त होने लगी. आनन-फानन में बीमार बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं व पुरुषों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया गया. बीमार लोगों की संख्या बढ़ जाने पर गांव में भी डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मरचोई गांव के रहने वाले विनय सिंह के यहां उनकी माता की श्राद्ध कर्म सैकड़ों लोगों ने मंगलवार की रात को भोजन किया था.

सुबह में कुछ लोगों को उल्टी-दस्त होने लगा. वहीं सुबह में भी कुछ लोगों ने भोज का खाना खाया. बच्चों द्वारा घर लाये गये भोजन को खाने से भी लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये. बताया जाता है कि रसगुल्ला खाने से बच्चों व बुजुर्ग पर इसका असर पड़ा. रोगियों की संख्या बढ़ने से गांव के चबूतरे पर ही प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ चंद्रमोहन द्वारा पहुंच कर इलाज किया गया. स्लाइन चढ़ाने के स्टैंड नहीं रहने के कारण जैसे-तैसे टांग कर पानी चढ़ाया जा रहा था.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी जगह कम पड़ गयी, जिन लोगों की हालत बिगड़ी उनमें बबीता देवी (26वर्ष), मिनी कुमारी (7 वर्ष), रीतिका कुमारी (6 वर्ष), रैनक कुमारी (2 वर्ष), मारुति कुमारी (3 वर्ष), सुनैना देवी (45 वर्ष), रीना देवी (35 वर्ष), नीरज कुमार (4 वर्ष), अनमोल कुमारी (3 वर्ष), बानो कुमार (10 वर्ष), सुनीता देवी (35वर्ष), लक्ष्मी कुमारी (5 वर्ष), जुसी कुमार (5 वर्ष), चंदन कुमार (5 वर्ष), सत्यम कुमार (8 वर्ष), मुस्कान कुमारी (10 वर्ष), इंदु देवी (40वर्ष), रिमझिम कुमारी (8 वर्ष) आदि शामिल हैं. फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आने पर जिला स्तरीय टीम भी गांव पहुंची व खाने का सैंपल लिया. ज्ञात हो कि गत 28 अप्रैल को भी इसी गांव में शादी समारोह में खाना खाने से काफी संख्या में लोग बीमार हो गये थे.

इन लोगों का भी इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ था.
स्वास्थ्य केंद्र में
कम पड़ गयी जगह
गांव के चबूतरे पर लिटा कर चढ़ायी गयी स्लाइन
रसगुल्ला खाने के बाद बिगड़ी हालत
जानकारी के अनुसार रसगुल्ला खाने के उपरांत कुछ ही क्षणों में लोगों को उल्टी व दस्त शुरू हो गयी. इसके बाद अफरातफरी मच गयी. कुछ लोगों ने डर से रसगुल्ला फेंक दिया. इस दौरान जिसने भी रसगुल्ला खाया सभी की स्थिति गंभीर हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार रसगुल्ला मिठाई खाने के बाद लोगों की हालत बिगड़ी. डॉ चंद्रमोहन का कहना है की मिठाई विषाक्त हो गयी थी. समय पर चिकित्सा सुविधा मिलने से स्थिति नियंत्रित हो गयी है. यदि बीमार लोगों को देर से उनके पास लाया जाता तो उन्हें बचा पाना मुश्किल था. अस्पताल में इलाज कर रहे डाॅ पंकज कर्मकार, डॉ हेमंत चंद्रा व डाॅ टिकेश्वर नाथ ने बताया कि बासी भोजन करने से सभी का स्थिति खराब हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें