Advertisement
जागरूक हो रहे हैं ग्रामीण
योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता जरूरी : बीडीओ जयनगर : सरकार के निर्देश पर प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि शिक्षा अखाड़ा (चौपाल) का निरंतर आयोजन जारी है. अब तक कई पंचायतों में यह आयोजन हो चुका है. घरौंजा पंचायत के मुसौवा व मध्य विद्यालय डंडाडीह में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल […]
योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता जरूरी : बीडीओ
जयनगर : सरकार के निर्देश पर प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि शिक्षा अखाड़ा (चौपाल) का निरंतर आयोजन जारी है. अब तक कई पंचायतों में यह आयोजन हो चुका है. घरौंजा पंचायत के मुसौवा व मध्य विद्यालय डंडाडीह में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में बीडीओ अमित कुमार ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता जरूरी है. मगर इससे भी यह जरूरी है कि ग्रामीणों को योजनाओं की पूरी जानकारी रहें. उन्होंने कहा कि रात्रि चौपाल के माध्यम से विकास योजनाओं को गति देने व शिक्षा में गुणात्मक सुधार का प्रयास किया जा रहा है.
इस सुधार के लिए अभिभावकों का सहयोग जरूरी है. कहा कि प्रखंड में संचालित योजनाओ में बिचौलियावाद को पूरी तरह से समाप्त करना है. मनरेगा की योजनाओं के संचालन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने पर संबंधित लोग नपेंगे.
सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में जन-जन तक पहुंचाना है. मौके पर घरौंजा मुखिया अजय यादव, डंडाडीह मुखिया अशोक यादव, पेयजल विभाग के जेइ चंद्रिका प्रसाद, पंसस एनाम खान, मनीष कुमार, विनोद कुमार समेत पंचायत के ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement