डोमचांच : प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में पेयजल संकट गहरा गया है. अनुमान के मुताबिक प्रखंड में 350 से ज्यादा चापानल खराब हैं. कई पंचायतों में तो दर्जन भर चापानल खराब पड़े हैं. इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जानकारी के अनुसार मधुबन पंचायत में 19, बच्छेडीह में 21, ढाब में 30, पुरनाडीह में 24, बेहराडीह में छह, खरखार में 24, महथाडीह में आठ चापानल खराब हैं. डोमचांच उत्तरी पंचायत के शिवसागर कैंप में छह चापानल से गंदा पानी आ रहा है. विद्युत कार्यालय से टैक्सी स्टैंड तक सात चापानल खराब हैं.
कई चापानल के हैंडल भी गायब हैं. ऐसे में पानी के लिए लोगों के बीच हाहाकार मची है. गरमी के कारण कुएं का जल स्तर काफी नीचे चला गया है. कई कुएं तो सूख चुके हैं. लोग एक-दो किलोमीटर दूर से पानी लाकर काम चला रहे हैं. लोगों का कहना है कि पेयजलापूर्ति योजना चालू होती, तो कुछ राहत मिलती.
मरम्मत की पहल नहीं : जानकारी के अनुसार विभिन्न प्रखंडों को चापानल मरम्मत के लिए विभाग की ओर से अतिरिक्त राशि आवंटित की गयी है. उक्त उक्त राशि प्रखंड कार्यालय के माध्यम से मुखिया व जलसहिया के खाते में भेजी गयी, लेकिन खराब चापानलों की सुध लेनेवाला कोई नहीं है.