Advertisement
महिलाओं ने निकाली भव्य शोभायात्रा
कटकमसांडी : कटकमदाग प्रखंड के सलगावां गांव में सात दिवसीय श्रीश्री 108 हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का शुभारंभ हुआ. मौके पर श्रद्धालुओं की ओर से कलश शोभायात्रा निकाली गयी. सैकड़ों श्रद्धालु गोंदा डैम से जल उठाकर यज्ञ मंडप पहुंचे. यज्ञ से वातावरण भक्तिमय बन गया. यज्ञ समिति के लोगों ने बताया कि विभिन्न अनुष्ठानों के […]
कटकमसांडी : कटकमदाग प्रखंड के सलगावां गांव में सात दिवसीय श्रीश्री 108 हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का शुभारंभ हुआ. मौके पर श्रद्धालुओं की ओर से कलश शोभायात्रा निकाली गयी.
सैकड़ों श्रद्धालु गोंदा डैम से जल उठाकर यज्ञ मंडप पहुंचे. यज्ञ से वातावरण भक्तिमय बन गया. यज्ञ समिति के लोगों ने बताया कि विभिन्न अनुष्ठानों के अलावा प्रत्येक दिन संध्या में आरती, भजन-कीर्तन व प्रवचन होगा.
25 को प्रतिमा के साथ नगर भ्रमण किया जायेगा. 26 को प्राण प्रतिष्ठा व 27 फरवरी को यज्ञ पूर्णाहूति व भंडारा का आयोजन होगा. कलशयात्रा में आचार्य नंदकिशोर शास्त्री, बबलू शास्त्री, परमानंद पांडेय, तुलसी पांडेय, पुजारी हीरामन रविदास, बालेश्वर रविदास व दीपक रविदास सपत्नी के अलावा प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष इंद्रनारायण कुशवाहा, पंसस वासुदेव प्रसाद, भगिया देवी इंद्रजीत मिश्रा सहित सैकड़ों लोग शामिल थे. यज्ञ को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष तिलेश्वर रविदास, उपाध्यक्ष नरेश प्रसाद, सचिव गंगा साव, सह सचिव बासदेव रविदास, कोषाध्यक्ष सरजू रविदास, प्रकाश कुमार दास, राजकुमार दास सहित अन्य सदस्य जुटे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement