22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : कांग्रेस जिलाअध्यक्ष हत्‍याकांड के बाद बंद को लेकर पुलिस दिखी चौकस, कई नेताओं को घर से उठाया

पल-पल का लेते रहे जायजा, एसपी ने भी सुबह में शहर में रखी नजर झुमरीतिलैया : कांग्रेस जिला अध्यक्ष शंकर यादव व निजी अंगरक्षक कृष्णा यादव की बम प्लांट कर हत्या कर देने के विरोध में कांग्रेस द्वारा आहूत बाजार बंद को लेकर गुरुवार को पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस दिखा. सुबह से पुलिस व […]

पल-पल का लेते रहे जायजा, एसपी ने भी सुबह में शहर में रखी नजर
झुमरीतिलैया : कांग्रेस जिला अध्यक्ष शंकर यादव व निजी अंगरक्षक कृष्णा यादव की बम प्लांट कर हत्या कर देने के विरोध में कांग्रेस द्वारा आहूत बाजार बंद को लेकर गुरुवार को पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस दिखा. सुबह से पुलिस व प्रशासन के वरीय पदाधिकारी तिलैया में कैंप किये हुए थे.
एसपी शिवानी तिवारी ने सुबह में खुद बाजार का मुआयना किया. वहीं सुरक्षा व्यवस्था व शांति बनाये रखने के मद्देनजर एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एएसपी अजय कुमार पाल, डीएसपी कर्मपाल उरांव, थाना प्रभारी राजवल्लभ पासवान, कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष सिंह, बाजार समिति सचिव अभिषेक आनंद झंडा चौक के पास मौजूद रहे. कांग्रेस द्वारा आहूत बंद को राजद, आप व अन्य दलों के नेताओं ने भी समर्थन की घोषणा की थी. तय कार्यक्रम के अनुसार नेता सड़क पर उतरते इससे पहले ही कई नेताओं, कार्यकर्ताओं को पुलिस ने उनके घर से ही उठा लिया. हालांकि, बंद कराने निकले अन्य नेताओं, कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी की.
शहर के झंडा चौक व आसपास के क्षेत्र में बंद का असर दिखा और दुकानें बंद रही. वहीं जवाहर टॉकिज के तरफ अधिकतर दुकानें खुली रहीं. बंद का असर परिवहन व्यवस्था पर नहीं दिखा. बंद को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया था.
ऐसे में बाजार बंद कराने निकले नेताओं को कुछ देर में ही पुलिस ने हिरासत में लेते हुए वाहन के जरिये कैंप जेल बागीटांड़ भेज दिया. इससे पूर्व झंडा चौक पर प्रदर्शन कर रहे राजद, कांग्रेस व आप पार्टी के नेता को पुलिस ने हिरासत में लिया. इसके बावजूद आप के कई नेता विरोध-प्रदर्शन करते रहे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. नेता अपराध के खिलाफ कोडरमा की जनता एक हो, पुलिस प्रशासन हाय-हाय, शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव मुर्दाबाद आदि नारे लगा रहे थे. बंदी को देखते हए रेल परिक्षेत्र में भी पुलिस की तैनाती थी.आरपीएफ व जीआरपी के जवान जगह-जगह मुस्तैद दिखे.
परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद, पूर्व सांसद : इधर, मृतक शंकर यादव के परिजनों से मिलने उनके झुमरी स्थित आवास पर कोडरमा सांसद डाॅ रवींद्र राय पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. सांसद के साथ भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष डा. नरेश पंडित, बासुदेव शर्मा, महेंद्र वर्मा, प्रकाश राम, चंद्रशेखर जोशी, जूही दास गुप्ता, शिवेंद्र नारायण, मानिक चंद सेठ, प्रमोद कुमार, राजकिशोर प्रसाद, गोपाल गुतुल, राजेश सिंह, भरतनारायण मेहता, अशोक आर्या, अजीत चंद्रवंशी आदि थे.
घटना पर बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला ने भी शोक जताया है. मौके पर भाजपा नेता रमेश हर्षधर, विशाल भदानी व अन्य मौजूद थे. वहीं कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह भी परिजनों से मिले व सांत्वना दी. मौके पर कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे.
चंदवारा में कांग्रेस की शोकसभा: चंदवारा. प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को कांग्रेस की ओर से शंकर यादव हत्याकांड को लेकर शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में दो मिनट का मौन रख कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई. मौके पर प्रमुख लीलावती देवी, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, महेंद्र यादव, सतेंद्र यादव, मोहम्मद नसीम, छोटेलाल मोदी, मनोज मोदी, रामेश्वर यादव, वीरेंद्र यादव, प्रकाश यादव, वीरेंद्र पासवान, धनंजय सिंह, गौरीशंकर, सुखदेव पासवान, दीपाली यादव, धनंजय सिंह, राम प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.
कई नेताओं को सुबह में ही पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने अहले सुबह कांग्रेस नेता सईद नसीम, प्रदेश प्रतिनिधि तुलसी मोदी को उनके आवास से उठाया, जबकि कांग्रेस के कार्यालय प्रभारी राजेश यादव को महतो आहर के पास से गिरफ्तार कर लिया.
इन्हें तिलैया थाना में रखा गया. वहीं चंदवारा पुलिस ने विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, महेंद्र यादव, सत्येंद्र यादव, विनोद यादव, सुरेश यादव को सुबह से थाना में बैठा लिया. इसके अलावा तिलैया डैम ओपी पुलिस ने रवि शंकर यादव, सुधाकर यादव, राम लखन यादव, अर्जुन यादव, अवध किशोर यादव, सौरभ कुमार, उमेश यादव सहित कई को हिरासत में ले लिया.
इधर, तिलैया में बंद के दौरान कांग्रेस से प्रदेश प्रतिनिधि दिगंबर मेहता, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, निर्मल ओझा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो अमीर, मनोज सहाय पिंकू, प्रखंड अध्यक्ष फैय्याज कैसर, फहीम खां, रामलखन पासवान, नारायण मोदी, उत्तम दास पाल, मो. दानिश, अनील पांडेय, राजेंद्र जायसवाल, मनोज शर्मा, जलालउद्दीन, भागीरथ पासवान, राजद से जिला अध्यक्ष अनवारूल हक, प्रवक्ता सुदर्शन यादव, ईश्वर मोदी, रवि यादव, बैजू यादव, सिकेंद्र यादव, गुलाम जिलानी, प्रमोद यादव, नवीन जैन, रामबालक चौधरी, बसंत सिंह, महेंद्र मोदी, आतिश सिंह, संजय शर्मा, आप से जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, बरकट्ठा विधानसभा प्रभारी महेश यादव, विनोद यादव, नगर अध्यक्ष दामोदर यादव, अस्मत अंसारी, शिवशंकर सिंह, राजेंद्र भुइयां, सुदर्शन विश्वकर्मा, सुनील कुमार, उमाशंकर पांडेय, जहीर खां आदि ने अपनी गिरफ्तारी दी. कैंप जेल में एसडीपीओ अनिल शंकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें