Advertisement
कामकाज बंद रख सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन
झुमरीतिलैया : नगर पर्षद के सफाई कर्मियों ने गुरुवार को काम-काज बंद कर पांच सूत्री मांगों को लेकर नगर पर्षद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सभी सफाई कर्मी नगर पर्षद कार्यालय के बाहर बैठे रहे. प्रदर्शन को देखते हुए कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार झा, स्वच्छता दूत अरुण मिश्रा, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, […]
झुमरीतिलैया : नगर पर्षद के सफाई कर्मियों ने गुरुवार को काम-काज बंद कर पांच सूत्री मांगों को लेकर नगर पर्षद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सभी सफाई कर्मी नगर पर्षद कार्यालय के बाहर बैठे रहे. प्रदर्शन को देखते हुए कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार झा, स्वच्छता दूत अरुण मिश्रा, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, पार्षद पिंकी जैन ने सफाई कर्मियों से बातचीत की.
मौके पर सफाई कर्मियों ने पांच सूत्री मांग पत्र कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा. कार्यपालक ने मांगों का जल्द-से-जल्द निष्पादन करने की बात कही. आश्वासन मिलने पर कर्मियों ने शुक्रवार को कामकाज पर आने की बात कही. जानकारी के अनुसार सफाई कर्मी नगर पर्षद में जो भी मजदूर पूर्व से कार्य कर रहे हैं उन्हें स्थायी करने को लेकर नगर पर्षद के द्वारा इसकी स्वीकृति के लिए सरकार को पत्र भेजने, नगर पर्षद में सफाई का कोई भी कार्य एनजीओ व ठेकेदार से नहीं कराने, हजारीबाग नगर निगम के तर्ज पर मानदेय व सुविधा झुमरीतिलैया नगर पर्षद में भी देने, सफाई कर्मियों का जो पीएफ काटा जा रहा है
उसका रसीद उपलब्ध कराने, कार्य अवधि में कार्य कर रहे सफाई कर्मियों का पूर्ण जवाबदेही नगर पर्षद द्वारा लेने और कार्य अवधि में प्रशासन द्वारा किसी भी सफाई कर्मी को प्रताड़ित नहीं करने व बिना कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश के किसी भी कर्मी को गिरफ्तार नहीं करने की मांग शामिल है. कर्मियों का कहना है कि कुछ मांगों को लेकर पूर्व में हुई वार्ता के बावजूद अमल नहीं हुआ. ऐसे में मजबूरन इस तरह का कदम उठाना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement