चंदवारा : माले प्रखंड इकाई का कार्यकर्ता कन्वेंशन चमगुदोकला में बीरेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई. मौके पर राज्य कमेटी सदस्य श्यामदेव यादव व जिला सचिव मोहन दत्ता ने कहा कि रघुवर सरकार द्वारा पेश किये गया बजट गरीब, मजदूर व किसान विरोधी है. यह बजट अमीर घरानों के हित वाला है. रघुवर व मोदी सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारो को छला जा रहा है. गरीबों को राशन-केरोसिन के लिए मोहताज होना पड़ रहा है. उन्हें जमीन से बेदखल किया जा रहा है.
विकास के नाम पर लूट व भ्रष्टाचार चरम पर है. केंद्र सरकार अर्थव्यवस्था के नाम पर तथा विकास के नाम पर देश के सभी संस्थानों को विदेशी पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखने की साजिश कर रही है. मौके पर रविशंकर यादव, छोटू यादव, प्रकाश चंद्र राय, रघु यादव, रामप्रसाद यादव, महेंद्र पासवान, सुरेंद्र यादव, लखन यादव, रोहन चौधरी, रामसहाय यादव, अकु रविदास, रामचंद्र यादव, कैलाश भारती, उमेश यादव, योगेंद्र यादव, देवनंदन यादव, विनोद यादव, सुरेंद्र यादव आदि मौजूद थे.