27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालयों में शिक्षा का माहौल बनाये

विद्यालय परिसर व आसपास की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें जयनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में आयोजित शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी में शुक्रवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा शामिल हुए. उन्होंने शिक्षकों को शिक्षा में गुणात्मक सुधार से संबंधित टिप्स दिये. उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय परिसर व आसपास की साफ […]

विद्यालय परिसर व आसपास की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें

जयनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में आयोजित शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी में शुक्रवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा शामिल हुए. उन्होंने शिक्षकों को शिक्षा में गुणात्मक सुधार से संबंधित टिप्स दिये. उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय परिसर व आसपास की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें. स्वच्छता से शैक्षणिक माहौल बनता है तथा शिक्षा ग्रहण करने की क्षमता बढ़ती है. शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ शिक्षा का माहौल भी बनाये. स्कूली अवधि के बाद विद्यार्थियों का टोला वाइज ग्रुप बनाकर उन्हें परीक्षा की तैयारी करायी जा सकती है.

इसमें सेवानिवृत्त शिक्षकों से भी सहयोग लिया जा सकता है. उन्होंने नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण और बच्चों को पढ़ाने के बीडीओ अमित कुमार के कार्य की सराहना की. उन्होंने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि बच्चों को बेहतर शिक्षा दें और शत प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित कराये. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की समस्या भी सुनी. मौके पर बीडीओ अमित कुमार, प्रमुख जयप्रकाश राम, बीइइओ सहदेव महतो, बीपीओ अशोक उपाध्याय, राधा सिंह, शिक्षकों में गुलाब राम, प्रदीप धोबी, अशोक गुप्ता, उषा सिंह, नागेश्वर सिंह, बालेश्वर यादव, मनोज सिंह, श्याम सुंदर यादव, राजकिशोर बैठा, मो अनवर खालीद कुरैशी, नरेंद्र सिंह, मुंशी दास, गीता कुमारी, मुकुल प्रसाद सिन्हा, विभाग के सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता, अनिल कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, बजरंगी सिंह, दशरथ राम, अजय राणा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें