28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी अधूरी तैयारी से धान क्रय केंद्र का हुआ उद्घाटन

कोडरमा बाजार : ले के कृषकों से सरकारी दर पर धान क्रय करने के लिए जिले में 15 धान क्रय केंद्र खोलने की शुरुआत तो हो गयी है, पर खरीदारी का कार्य शुरू नहीं हो पाया है. विभिन्न पैक्सों में आधी अधूरी तैयारी के साथ उद्घाटन तो कर दिया गया, पर टैब उपलब्ध नहीं होने […]

कोडरमा बाजार : ले के कृषकों से सरकारी दर पर धान क्रय करने के लिए जिले में 15 धान क्रय केंद्र खोलने की शुरुआत तो हो गयी है, पर खरीदारी का कार्य शुरू नहीं हो पाया है. विभिन्न पैक्सों में आधी अधूरी तैयारी के साथ उद्घाटन तो कर दिया गया, पर टैब उपलब्ध नहीं होने के कारण धान की खरीदारी शुरू नहीं हो पायी है. जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रजीत खलखो ने बताया कि 15 में से 13 धान क्रय केंद्र का उद्घाटन शुक्रवार को कर दिया गया है.
शेष दो केंद्र शनिवार को खोले जायेंगे. अभी तक पैक्सों में टैब उपलब्ध नहीं कराया गया है. एक दो दिन में आपूर्ति विभाग से टैब उपलब्ध होते ही धान क्रय शुरू हो जायेगा. जिले के कोडरमा के चेचाई व डोमचांच के मसमोहना में शुक्रवार को क्रय केंद्र नहीं खुल सका. इधर, शुक्रवार को कोडरमा पैक्स स्थित धान क्रय केंद्र का उद्घाटन हुआ. मौके पर डीसीओ चंद्रजीत खलखों, डीएसओ नरेश कुमार बीडीओ मिथलेश चौधरी मौजूद थे. सतगावां. प्रखंड के धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन जोगीडीह पैक्स का जिप सदस्य भुवनेश्वर राम, प्रमुख प्रतिनिधि विनोद यादव, सांसद प्रतिनिधि बालमुकुंद सिंह व विधायक प्रतिनिधि अनिल यादव ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जिप सदस्य सरकार द्वारा किसानों को धान की उचित मूल्य 1700 प्रति क्विंटल दिया जा रहा है. धान को पैक्सो में ही दें.
औने-पौने दामों पर बिचौलियों तथा खुदरा विक्रेता के यहां न दें. वहीं प्रमुख प्रतिनिधि विनोद यादव ने कहा कि किसानों को अपना निबंधन अवश्य करायें. प्रखंड के बासोडीह, जोगीडीह व समयडीह पैक्सो में धान खरीद की आदेश मिला है. सांसद प्रतिनिधि बालमुकुंद सिंह ने सरकार द्वारा सही समय पर केंद्र खोले जाने की सराहना करते हुए किसानों को अपना धान पैक्सो में ही देने की अपील की. मौके पर पैक्स अध्यक्ष श्रीकांत सिंह, राधा प्रसाद शर्मा, सुरेंद्र कुमार, ग्रामीण संतोष कुमार, रंजीत कुमार, सतेंद्र सिंह, अमरेश कुमार आदि दर्जनों मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें