30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतगावां में बालू माफियाओं का राज

मशीन से हो रहा बालू का उत्खनन, माफिया हो रहे मालामाल, स्थानीय लोग परेशान सतगावां : प्रखंड के विभिन्न बालू घाटों में इन दिनों बालू माफियाओं का राज चल रहा है. बालू माफिया रोजाना कई ट्रक बालू बिहार भेज रहे हैं. इन ट्रकों की आवाजाही पर न तो पुलिस रोक लगा रही है और न […]

मशीन से हो रहा बालू का उत्खनन, माफिया हो रहे मालामाल, स्थानीय लोग परेशान
सतगावां : प्रखंड के विभिन्न बालू घाटों में इन दिनों बालू माफियाओं का राज चल रहा है. बालू माफिया रोजाना कई ट्रक बालू बिहार भेज रहे हैं. इन ट्रकों की आवाजाही पर न तो पुलिस रोक लगा रही है और न ही प्रशासनिक स्तर से ठोस कार्रवाई हो रही है. ऐसे में आम लोगों में रोष है. भारी वाहनों के लगातार आवागमन से स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि बालू का अवैध उत्खनन किसी भी हाल में न हो और न ही बालू दूसरे राज्य में ले भेजा जाये. दूसरे जिलों में सरकार के निर्देश पर ठोस कार्रवाई हो रही है, पर जिले के सुदूरवर्ती सतगावां प्रखंड में सभी नियमों को धता बता कर बालू माफिया काम कर रहे हैं.
प्रखंड के सकरी नदी के कटहरवा घाट से इन दिनों बालू माफिया द्वारा बालू का उठाव धड़ल्ले से हो रहा है. यहां पोपलैन से बालू उठाकर हाइवा ट्रक आदि वाहनों से बिहार भेजा जा रहा है. इससे झारखंड सरकार के राजस्व को लाखों का चूना लग रहा है. सूत्र बताते हैं कि बालू माफियाओं द्वारा प्रखंड व जिला के राजस्व व खनन से जुड़े कुछ कर्मियों, पदाधिकारियों की मिलीभगत से बालू का कारोबार चल रहा है. प्रखंड के मरचोई पंचायत के कटहरा घाट में भी अवैध रूप से बालू का उठाव हो रहा है.
यहां के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों का कहना है कि सकरी नदी पुल के निकट से बालू उठाव करने से कभी भी पुल को नुकसान हो सकता है. बालू उठाव नियमावली का उल्लंघन किया जा रहा है, जबकि प्रशासन के द्वारा पुल पर भारी वाहनों को पार करना वर्जित है. सकरी नदी से अधिक बालू उठाव होने से आने वाले समय मे बालू नहीं मिलेगा. साथ ही पेयजल समस्या उत्पन्न हो सकती है तथा पर्यावरण पर भी इसका असर पड़ेगा. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जितना बालू से राजस्व आयेगा नहीं, उतना राजस्व की हानि हो रही है. भारी वाहनों से सड़क, पुल, पुलिया की हालात जर्जर हो रहा है व पोकलेन से बालू उठाव करने से मजदूरों का हक मजदूरी मारा जा रहा है.
बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
एक तरफ जहां सतगावां से बड़े-बड़े ट्रकों में बालू लोड कर अवैध तरीके से बिहार ले जाने पर प्रशासनिक सख्ती नहीं दिख रही है, वहीं शुक्रवार को प्रखंड प्रशासन ने बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कराया. बताया जाता है कि बासोडीह बाजार में बालू लदे ट्रैक्टर को अंचल अधिकारी मुजाहिद अंसारी ने जब्त कर सतगावां थाना लाया. अवैध बालू लदा ट्रैक्टर बालू लेकर जानपुर (डोमचांच) जा रहा था.
रास्ते में अचानक सीओ की नजर पड़ गयी. जांच पड़ताल के बाद कोई कागजात नहीं दिखाया गया, तो उक्त ट्रैक्टर व चालक चेतलाल राजवंशी को अपने कब्जे में लेकर सतगावां थाना को सौंपा गया. ट्रैक्टर डोमचांच थाना क्षेत्र के जानपुर निवासी मेघलाल सिंह का है. लोगों का आरोप है कि प्रशासन एक तरफ जहां बिहार जा रहे वाहनों को नहीं पकड़ रहा है, वहीं स्थानीय लोगों पर एकतरफा कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें