विद्यालय अवधि में विद्यार्थी स्कूल परिसर से बाहर निकल कर खेल रहे थे. उन्होंने कहा कि अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोकने के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा जायेगा. मौके पर उन्होंने विद्यालय सचिव आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करने को कहा. उन्होंने बच्चों की कम उपस्थिति को देखते हुए सेविका को बच्चों की उपस्थित बढ़ाने को कहा.
उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में प्रशासनिक सेवा के लोग कम के बोझ तले दबे हैं. ऐसे में बीडीओ अमित कुमार स्कूली बच्चों के लिए प्रतिदिन दो घंटे का समय निकाल रहे हैं. इस दौरान वे बच्चों को पढ़ाते भी हैं. प्रशासनिक सेवा चतुर्थ बैच के पदाधिकारी अमित कुमार माध्यमिक स्तर पर सभी विषयों में निपुण हैं. अपने व्यस्ततम कार्यों के बावजूद वे समय निकाल कर प्रतिदिन विभिन्न स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ाने पहुंच जाते हैं .उन्होंने कहा कि ज्ञान को बांटने से वह बढ़ता है. बीडीओ की इस पहल से शिक्षक व बच्चों में भी उत्साह बढ़ा है. अभिभावकों की माने तो बीडीओ का यह प्रयास सराहनीय है.