कोडरमा: तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर डॉ दिनेश कामरा (सीइओ एकेएस वर्ल्डवाइड) ने शिक्षकों को बेहतर शिक्षण के कई गुर बताये.
उल्लेखनीय है कि डॉ दिनेश कामरा (डबल एमए, पीएचडी इन एजुकेशनल मैनेंजमेन्ट) 2000 प्राचार्यों व 10,000 से अधिक शिक्षकों को न सिर्फ देश अपितु विदेशों में भी ट्रेनिंग दे चुके हैं. मौके पर उन्होंने रिलेशनशिप मैनेजमेंट एवं क्लोबोरेटिव लर्निंग विषय पर बोलते हुए शैक्षणिक उत्कृष्टता हेतु कई उपाय बताए. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को छात्रों से भावनात्मक लगाव रखना चाहिए. वहीं अभिभावकों से सकारात्मक बातचीत भी करनी चाहिए.
छात्रों में दृढ़ इच्छाशक्ति का विकास करना चाहिए. आज के दौर में शिक्षकों को दूसरा अभिभावक बनने की जिम्मेदारी लेनी होगी. हर छात्र में एक अच्छाई अवश्य होती है, जरूरत है उसे ढूंढ कर परिष्कार करने की. हर छात्र की जरूरत का ध्यान रखकर उसका अनुभव साझा किया जाये.
मौके पर विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ, मनीष कपसिमे, सीइओइ प्रकाश गुप्ता, बचपन प्ले स्कूल की प्राचार्या अल्पना तिवारी, ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम, बचपन प्ले स्कूल एवं ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के शिक्षक उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन स्टूडेंट सर्विस सेल के प्रभारी सुधांशु कुमार ने किया.