19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में खाद्य सुरक्षा अधिनियम फेल है

जयनगर: भाकपा जिला कार्यकारिणी की बैठक आदर्श शिशु निकेतन हिरोडीह में महेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जिला मंत्री सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि राज्य में खाद्य सुरक्षा अधिनियम फेल है. इस अधिनियम के रहते सिमडेगा के कारीमाटी गांव में 11 वर्षीय संतोषी कुमारी की मौत भूख से हो […]

जयनगर: भाकपा जिला कार्यकारिणी की बैठक आदर्श शिशु निकेतन हिरोडीह में महेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जिला मंत्री सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि राज्य में खाद्य सुरक्षा अधिनियम फेल है. इस अधिनियम के रहते सिमडेगा के कारीमाटी गांव में 11 वर्षीय संतोषी कुमारी की मौत भूख से हो गयी. वहीं झरिया के रिक्शा चालक बैजनाथ रविदास की मौत भूख से हो गयी. इन मौतों के लिए राज्य सरकार जिम्मेवार है. राशन कार्ड वितरण में हुई गड़बड़ी का खामियाजा गरीब भुगत रहे हैं.

गरीबों का अनाज अमीर लोग उठा रहे है. बैजनाथ के पास कार्ड नहीं था, इससे साबित होता है कि 2011 के आर्थिक सर्वे में गड़बड़ी हुई है. विभागीय मंत्री सरयू राय ने कहा था कि संपन्न लोगों का राशन कार्ड काटा जाये, ऐसे लोगों पर प्राथमिकी की जाये, मगर आजतक एक भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अंचल मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि मशीन के इस्तेमाल के बावजूद भी पीडीएस दुकानदार कम अनाज देते हैं. इस मामले में जिला प्रशासन उदासीन है. वहीं पुरुषोत्तम यादव ने कहा कि आर्थिक व सामाजिक सर्वे में अनियमितता बरती गयी है.

जयनगर अंचल मंत्री अर्जुन यादव ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण में गड़बड़ी की गयी है. इस मामले में जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाये. बैठक को चंद्रदेव सिंह, महिला नेत्री सोनिया देवी, ब्रह्मदेव राणा ने भी संबोधित किया. मौके पर रामेश्वर चौधरी, काली सिंह, शमीम खान, सुदामा यादव, रामकुमार यादव, बलवा देवी, बसमतिया देवी, सकिंदर कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें