कोडरमा. तिलैया स्थित न्यू टेलीफोन एक्सचेंज के पास के कलवर्ट के नीचे से गुजरे केबल को बुधवार को असामाजिक तत्वों ने जला दिया. इससे ब्रॉडबैंड और टेलीफोन सेवा ठप हो गयी. ब्रॉडबैंड और टेलीफोन सेवा ठप होने से उपभोक्ता परेशान हैं.
विभागीय अधिकारी के अनुसार इसे दुरुस्त करने में एक सप्ताह का समय लग सकता है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात करीब आठ बजे के बाद असामाजिक तत्वों ने केबल वायर को जला दिया. ऐसे में टेलीफोन और ब्रॉडबैंड ठप है.
जेटीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी डीजीएम हजारीबाग और डीइटी गिरिडीह को दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिस जमीन पर केबल को जलाया गया है, वह पीडब्ल्यूडी की है. उस पर काम के लिए पीडब्ल्यूडी से काम के लिए अनुमति मिल गयी है. केबल जलाये जाने से बीएसएनएल को भारी नुकसान हुआ है. 20 अक्तूबर से मरम्मत का काम शुरू होने की संभावना है. झुमरीतिलैया बीएसएनएल कार्यालय से ही हजारीबाग स्टेशन की लीजलाइन गयी हुई है, वह प्रभावित है, जिसे ठीक किया जा रहा है़