कोडरमा बाजार: पर्यटन कला, खेलकूद व युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार द्वारा दुर्गा मंडप परिसर में आयोजित शनिपरब कार्यक्रम हुआ. इसका उद्घाटन उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने हुए मंच प्रदान कर उनके व्यक्तित्व का विकास करना है. लोगों को लोक सांस्कृतिक से रूबरू कराते हुए उन्हें जिलास्तर पर अवस्थित पर्यटन स्थलों की जानकारी देना है.
डीसी ने कहा कि इस उद्देश्य को लेकर पूरे 52 सप्ताह तक प्रत्येक शनिवार को सुबह-सबेरे व शनिपरब नाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जिले के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर किया जायेगा. कार्यक्रम में शामिल होनेवाले स्थानीय कलाकारों को निर्धारित पारिश्रमिक भी दिया जायेगा. कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से ना केवल विभिन्न विधाओं में परांगत कलाकारों को उचित मंच मिलता है, बल्कि लोगों का मनोरंजन होता है.
कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा लोक नृत्य, एक गायन, वादन ,नाटक आदि कार्यक्रम का प्रस्तुति से लोग झूम उठे. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत स्वर संगम म्यूजिकल ग्रुप कोडरमा के कलाकार अरुनिता सिन्हा के गुरु वंदना से हुई. मौके पर एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एनडीसी कमलेंद्र कुमार सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि संजीव समीर, अमरेश कुमार, विनय कुमार बेलू, संजीत भारती, धीरज गोस्वामी, चांदनी कुमारी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. संचालन शिंजन बक्शी प्रसाद ने किया.