कोडरमा बाजार: परियोजना बालिका उवि में शनिवार को कार्यशाला लगायी गयी. कार्यशाला में शिक्षकों को जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) के कक्षा छह में नामांकन को लेकर 10 फरवरी 2018 को आयोजित होनेवाली प्रवेश परीक्षा, स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2017 तथा खेल महाकुंभ के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी. मुख्य अतिथि उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा […]
कोडरमा बाजार: परियोजना बालिका उवि में शनिवार को कार्यशाला लगायी गयी. कार्यशाला में शिक्षकों को जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) के कक्षा छह में नामांकन को लेकर 10 फरवरी 2018 को आयोजित होनेवाली प्रवेश परीक्षा, स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2017 तथा खेल महाकुंभ के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी.
मुख्य अतिथि उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने कहा कि पूर्व में जेएनवी के कक्षा छह में नामांकन को लेकर आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए विभिन्न विद्यालयों द्वारा मैन्युअल फॉर्म भर कर कार्यालय में जमा करवाया जाता था, मगर नये निर्देश के तहत अब प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जायेंगे. इसके लिए किसी भी सीएससी से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आवेदन को लेकर मात्र 35 रुपये शुल्क निर्धारित है. एडमिट कार्ड के लिए अलग से 10 रुपये निर्धारित किया गया है.
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए करें आवेदन: डीसी ने शिक्षकों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2017 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने को कहा. कहा कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए जैसे ही आप आवेदन करेंगे, आपसे विद्यालय अंतर्गत शौचालय, बच्चे के स्वच्छता संबंधी व्यवहार परिवर्तन, शौचालय का रख रखाव आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसका जवाब देना है. इस आधार पर कुल 100 अंकों का मूल्यांकन विद्यालयों का होगा और पुरस्कार के लिए विद्यालय का चयन किया जायेगा.
दो व तीन नवंबर को आयोजित होगा खेल महाकुंभ: डीसी ने कहा कि मिशन ओलिंपिक गोल्ड मेडल के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पिछले वर्ष की तरह इस बार भी स्थानीय बागीटांड़ स्टेडियम में दो व तीन नवंबर को खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. उक्त महाकुंभ में सरकारी विद्यालयों के आठ वर्ष से 12 वर्ष आयु वर्ग वाले छात्र-छात्राओं को शामिल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में जिले से अधिक से अधिक बच्चे शामिल हो, इसके लिए शिक्षक अभी से तैयारी शुरू कर दें, ताकि अधिक छात्र छात्राएं प्रतियोगिता में सफल होकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हो सकें. मौके पर डीएसइ परबला खेस, जेएनवी की प्राचार्या महुआ गुहा राय, एडीपीओ देवेश कुमार सिन्हा, एपीओ कुमार राज, उज्ज्वल मिश्रा के अलावा प्रखंडों के बीपीओ, बीइइओ मौजूद थे.