21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दौरा: मरकच्चो पहुंचीं पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, बोलीं राज्य सरकार की कथनी और करनी में है अंतर

मरकच्चो: राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर मरकच्चो प्रखंड पहुंचीं. यहां उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम पंचायत चोपनाडीह सहित कई गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. दौरे में उनके साथ राजद युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सह जिप सदस्य राज़कुमार यादव, कैलाश यादव, राजद […]

मरकच्चो: राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर मरकच्चो प्रखंड पहुंचीं. यहां उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम पंचायत चोपनाडीह सहित कई गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. दौरे में उनके साथ राजद युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सह जिप सदस्य राज़कुमार यादव, कैलाश यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष सह स्थानीय मुखिया मंजूर आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता थे. पूर्व मंत्री प्रखंड के चोपनाडीह, जगदीशपुर, बेला, झलकडीह, बभनडीह, नगरीतो, कोंडराडीह, बांसडीह सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में पहुंचीं और कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से मिली. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, जर्जर सड़क की समस्या समेत पीडीएस दुकानदारों की मनमानी से अवगत कराया.
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मौजूदा सरकार की कथनी व करनी में अंतर है. ये सरकार जुमलेबाजों की सरकार है. सरकार का कोई काम धरातल पर नहीं दिख रहा है. चारों तरफ योजनाओं में लूट मची है.

ऐसे में अमीर व पूंजीपतियों की इस सरकार के शासन में आम जनता को राशन, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य जैसी आम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. इसअवसर पर उपप्रमुख शमशुल खान, सतीशचंद्र यादव, सुभाष यादव, सहदेव यादव, अली मोहम्मद धोबी, चंद्रदेव यादव, कृष्णदेव यादव, सरफुद्दीन अंसारी, भुनेश्वर यादव, केदार राणा, तौकीर अहमद, विजय दास,नारायण यादव, रामशरण यादव, अनेश्वर सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें