30 अक्तूबर से 12 नवंबर तक आयोजित कार्यक्रम के तहत सभी सहिया को घर-घर जाकर चर्म रोगियों को चिह्नित कर प्रतिवेदन देने को कहा गया, ताकि उक्त मरीजों का अस्पताल में ईलाज किया जा सके. अभियान के पहले टीम में शामिल सहिया व वोलेंटियर का प्रशिक्षण 13,16 व 18 अक्तूबर को प्रखंड स्तर पर होगा. गर्भवती माता को नियमित रूप से आयरन टेबलेट व कैल्सियम टेबलेट नियमित रूप से देने के लिए कहा गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा मासिक बैठक में सभी पर्यवेक्षक एवं पब्लिक हेल्थ मैनेजर को उपस्थित रहने के लिए निर्देश दिया गया. प्रत्येक माह के 29 तारीख को ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर नियमित रूप से एएनएम,सहिया व सेविका का संयुक्त बैठक नियमित रूप से जारी रखने के लिए कहा गया.
मौके पर जय नारायण मिस्त्री प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, सुशांति लकड़ा प्रखंड लेखा प्रबंधक, रंजीता तर्वे प्रखंड डाटा प्रबंधक, प्रियंका कुमारी लिपिक, सुमन कुमारी लिपिक, मो. सलाउद्दीन, मिथिलेश कुमार, रंजय कुमार सिंह, विवेकानंद शर्मा , शैलेंद्र सिंह , सिद्धिश्वर प्रसाद, जय प्रकाश यादव बीटीटी, सहित सभी एएनएम एवं सहिया साथी मौजूद थे.