27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोष : केटीपीएस प्रबंधन की वादाखिलाफी से ग्रामीण आक्रोशित, 14 से देंगे अनिश्चितकालीन धरना

जयनगर: हीरोडीह बाजार में बुधवार को केटीपीएस से प्रभावित गांव के ग्रामीणों की बैठक विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी प्रसाद यादव की मौजूदगी में हुई. मौके पर ग्रामीणों ने केटीपीएस प्रबंधन की वादाखिलाफी के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया. साथ ही 14 अक्तूबर से केटीपीएस प्रबंधन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना […]

जयनगर: हीरोडीह बाजार में बुधवार को केटीपीएस से प्रभावित गांव के ग्रामीणों की बैठक विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी प्रसाद यादव की मौजूदगी में हुई. मौके पर ग्रामीणों ने केटीपीएस प्रबंधन की वादाखिलाफी के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया. साथ ही 14 अक्तूबर से केटीपीएस प्रबंधन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना देने की बात कही. यह धरना तबतक जारी रहेगा, जब तक हिरोडीह निवासी मृतक संतोष चौधरी को न्याय नहीं मिल जाता.
मौके पर विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की मांगे जायज हैं. डीवीसी प्रबंधन ने वादाखिलाफी की है. हम ग्रामीणों के साथ हैं. उल्लेखनीय है कि 13 नबंवर 2016 को केटीपीएस परिसर स्थित बालेश्वर चौधरी के होटल में 21 वर्षीय संतोष चौधरी की मौत हो गयी थी. इसको लेकर केटीपीएस परिसर में डीवीसी प्रबंधन , अंचलाधिकारी जयनगर, पूर्व विधायक अमित कुमार यादव व थाना प्रभारी जयनगर तथा ग्रामीणों की बैठक प्रो यादव की अध्यक्षता में की गयी थी.

वार्ता में डीवीसी प्रबंधन द्वारा मृतक संतोष चौधरी के पिता बालेश्वर चौधरी को 31 दिसंबर 2016 तक पांच लाख रुपये का भुगतान करने, मृतक के परिवार के एक सदस्य को डीवीसी के मेंटेनेंस कंपनी में अस्थायी नौकरी और होटल को पूर्ववत चालू रखने पर सहमति बनी थी. इसे लेकर प्रबंधन ने एकरारनाम भी किया था. मगर आज तक एक भी मांगे पूरी नहीं हुई है. मृतक के परिजन अपनी मांगों को लेकर डीवीसी कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. बैठक में पीड़ित बालेश्वर चौधरी (मृतक संतोष चौधरी के पिता), विधायक प्रतिनिधि महावीर यादव, मनोहर मोदी, महेंद्र दास, महादेव यादव, संजय चौधरी, अशोक यादव, अर्जुन चौधरी, मंसूर आलम, जोगेंद्र सिंह, शिवशंकर वर्णवाल, पप्पू राणा, जगदीश राणा, भुनेश्वर यादव, प्रयाग मोदी, लखपत यादव, बिनोद राणा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें